तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी वाले तेल के इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. आरएसएस के मुखपत्र ‘पांचजन्य’ ने दावा किया है कि तिरुपति तिरुमाला मंदिर से एक लाख लड्डू अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन भेजे गए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या में इन लड्डुओं को भक्तों में बांटा गया. वहीं, टीडीपी प्रवक्ता अनम वेंकट रमण रेड्डी ने बताया कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में बीफ, सूअर की चर्बी और मछली के तेल की मिलावट की गई थी, जो आंध्र प्रदेश की पूर्व सरकार के दौरान हुई.

इसे भी पढ़ें : हिंदू आस्था और भगवान के साथ विश्वासघात: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिली बीफ की चर्बी और फिश ऑयल, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने किया कंफर्म- Tirupati Temple Laddu

उन्होंने ये भी बताया कि गुजरात स्थित एक प्रयोगशाला द्वारा घी के नमूनों में “पशु की चर्बी”, “सूअर की चर्बी” और मछली के तेल की मौजूदगी का दावा किया गया है. हालांकि, आंध्र प्रदेश सरकार और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने इस रिपोर्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. वाईएसआरसीपी के नेता वाई.वी. सुब्बा रेड्डी ने आरोप लगाया है कि इन आरोपों ने भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और देवता की पवित्रता को नुकसान पहुंचाया है.