Tirupati Temple Prasad: विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के लड्डू प्रसादम में बीफ और सूअर की चर्बी और मछली के तेल मिलाने के खुलासे ने पूरे देश में हड़कंप मच गया है. तिरुपति लड्डू (Tirupati Laddu) विवाद पर जमकर सियासत हो रही है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस प्रतिक्रिया दी और उन्होंने यूपी में बिक रहे घी पर सवाल उठाए. उन्होंने सीएम योगी का नाम लिए बिना उन्हें चुनौती देते हुए इसकी जांच कराने तक की मांग कर डाली.
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं तो दो साल से कह रहा हूं, कोई मान ही नहीं रहा है. तिरुपति का लड्डू ही क्यों और जांच करा लो… उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में तो इतने घी बिक रहे हैं, एक श्रीमानजी का तो मैंने नाम भी लिया था बाबाजी का, उन्होंने तो हमारे ऊपर मुकदमा कर दिया था. मैं तो धन्यवाद देता हूं कि वहां के मुख्यमंत्री का कलेजा था जिसने जांच कराई… यहां भी कलेजा होना चाहिए, जांच करनी चाहिए.”
बृजभूषण सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में पूजा का घी बिक रहा है. तिल का तेल बिक रहा है. जरा जांच कराओ ना… इसकी भी जांच कराओ. हम अपनी सरकार से मांग करते हैं. पूर्व सांसद ने पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाले घी की भी जांच कराने की मांग की
प्रसादम में पशुओं की चर्बी और मछली के तेल का दावा
बता दें कि आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में मिलने वाले प्रसाद लड्डुओं में मिलावट की बात सामने आई है. लैब जांच रिपोर्ट में जिस घी से इस प्रसाद को बनाया गया उसमें पशुओं की चर्बी और मछली का तेल होने का दावा किया गया है. प्रदेश की टीडीपी सरकार ने इसके लिए पूर्ववर्ती YSRCP सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इस पूरे मामले को लेकर बवाल मच हुआ है. हिन्दू संगठनों और तमाम साधु संतों ने इस पर कड़ा आक्रोश जताया है.
Tirupati Temple Prasad: प्रसादम की शुचिता अब बहाल
गौरतलब है कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने कहा कि है कि प्रसाद की शुचिता को अब बहाल कर दिया गया है. श्रीवारि लड्डू की पवित्रता अब बेदाग है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी तिरुपति से लड्डू भेजे गए थे, जिन्हें साधु संतों और श्रद्धालुओं में बांटा गया था.
संबंधित खबरें भी पढ़ेः-
tirumala tirupati laddu : तिरुपति लड्डू बनाने के पीछे की कहानी: कैसे जुटाई जाती है सामग्री
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक