Tirupati Temple Prasad: विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के लड्डू प्रसादम में बीफ और सूअर की चर्बी और मछली के तेल मिलाने के खुलासे ने पूरे देश में हड़कंप मच गया है. तिरुपति लड्डू (Tirupati Laddu) विवाद पर जमकर सियासत हो रही है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस प्रतिक्रिया दी और उन्होंने यूपी में बिक रहे घी पर सवाल उठाए. उन्होंने सीएम योगी का नाम लिए बिना उन्हें चुनौती देते हुए इसकी जांच कराने तक की मांग कर डाली.

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं तो दो साल से कह रहा हूं, कोई मान ही नहीं रहा है. तिरुपति का लड्डू ही क्यों और जांच करा लो… उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में तो इतने घी बिक रहे हैं, एक श्रीमानजी का तो मैंने नाम भी लिया था बाबाजी का, उन्होंने तो हमारे ऊपर मुकदमा कर दिया था. मैं तो धन्यवाद देता हूं कि वहां के मुख्यमंत्री का कलेजा था जिसने जांच कराई… यहां भी कलेजा होना चाहिए, जांच करनी चाहिए.”

बृजभूषण सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में पूजा का घी बिक रहा है. तिल का तेल बिक रहा है. जरा जांच कराओ ना… इसकी भी जांच कराओ. हम अपनी सरकार से मांग करते हैं. पूर्व सांसद ने पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाले घी की भी जांच कराने की मांग की

प्रसादम में पशुओं की चर्बी और मछली के तेल का दावा

बता दें कि आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में मिलने वाले प्रसाद लड्डुओं में मिलावट की बात सामने आई है. लैब जांच रिपोर्ट में जिस घी से इस प्रसाद को बनाया गया उसमें पशुओं की चर्बी और मछली का तेल होने का दावा किया गया है. प्रदेश की टीडीपी सरकार ने इसके लिए पूर्ववर्ती YSRCP सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इस पूरे मामले को लेकर बवाल मच हुआ है. हिन्दू संगठनों और तमाम साधु संतों ने इस पर कड़ा आक्रोश जताया है.

Tirupati Temple Prasad: प्रसादम की शुचिता अब बहाल

गौरतलब है कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने कहा कि है कि प्रसाद की शुचिता को अब बहाल कर दिया गया है. श्रीवारि लड्डू की पवित्रता अब बेदाग है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी तिरुपति से लड्डू भेजे गए थे, जिन्हें साधु संतों और श्रद्धालुओं में बांटा गया था.

संबंधित खबरें भी पढ़ेः-

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तिरुपति लड्डू विवाद, मामले में दखल देने की मांग, याचिकाकर्ता बोले- ‘दोषियों के खिलाफ…’- Tirupati Laddu Controversy in Supreme Court 

11 दिन के उपवास पर डिप्टी CM पवन कल्याण: तिरुपति प्रसाद विवाद पर बोले-हे, बालाजी भगवन! क्षमा करें, मैं…’, Pawan Kalyan

tirumala tirupati laddu : तिरुपति लड्डू बनाने के पीछे की कहानी: कैसे जुटाई जाती है सामग्री

What is beef tallow? क्या होता है बीफ टैलो? जिसे लेकर पूरे देश में मचा बवाल, इसका तिरुपति लड्डू में हो रहा था इस्तेमाल-Tirupati Laddu

Tirupati Laddu Controversy: FSSAI करेगी तिरुपति लड्डू में बीफ चर्बी के मामले की जांच, जेपी नड्डा ने की CM नायडू से बात

tirupati laddu controversy : पवन कल्याण ने उठाई अहम मांग’, राष्ट्रीय स्तर पर बनाया जाए ‘सनातन धर्म रक्षण बोर्ड’

हिंदू आस्था और भगवान के साथ विश्वासघात: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिली बीफ की चर्बी और फिश ऑयल, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने किया कंफर्म- Tirupati Temple Laddu

Tirupati Balaji Temple: ‘तिरुपति बालाजी मंदिर के ‘लड्डू प्रसादम’ में इस्तेमाल होती थी जानवरों की चर्बी…’, CM चंद्रबाबू नायडू के सनसनीखेज दावे से मचा कोहराम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H