पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता ने विवादास्पद बयान दिया है. टीएमसी नेता ने बीजेपी विधायक पर तेजाब डालने की धमकी दे डाली है. शनिवार की शाम बंगलाभाषर प्रवासियों पर अन्य राज्यों में कथित तौर पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आयोजित एक राजनीतिक सभा में मालदा जिले के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जिलाध्यक्ष अब्दुर रहीम बक्शी ने ऐसा कहा. उन्होंने बीजेपी विधायक की आवाज बंद करने के लिए उनके गले पर तेजाब डालने की धमकी दे डाली.
सभा को संबोधित करते हुए बक्शी ने विवाद खड़ा कर दिया. बीजेपी विधायक शंकर घोष का नाम लिए बिना बक्शी ने कहा, ‘बीजेपी विधायक ने विधानसभा में प्रवासी मजदूरों को रोहिंग्या या बांग्लादेशी कहा था. मैं उसके गले पर तेजाब डालकर उसका मुंह बंद कर दूंगा.’
उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी शासित राज्यों में बंगालियों की हत्या हो रही है. यहां जो बीजेपी समर्थक हैं, वे विरोध नहीं कर रहे. इसलिए इस इलाके में बीजेपी लागू नहीं हो सकती. मैं लोगों से कहूंगा कि बहिष्कार करें. बीजेपी का झंडा फाड़ दें.’
बख्शी ने क्यों दी BJP विधायक को धमकी
अपने भाषण में, बख्शी ने बीजेपी विधायक शंकर घोष पर हमला बोला, हालांकि उन्होंने उनका नाम नहीं लिया. बिना नाम लिए उन पर बख्शी ने निशाना साधा. विधानसभा में घोष की ओर से बंगाल के प्रवासी मजदूरों को “रोहिंग्या” या “बांग्लादेशी” बताने वाली पिछली टिप्पणियों का जिक्र करते हुए, बख्शी ने कहा:
“जो बेशर्मी से कहते हैं कि बंगाल के 30 लाख प्रवासी मजदूर जो बाहर काम करते हैं, वो बंगाली नहीं हैं… वे रोहिंग्या हैं, बांग्लादेशी हैं. मैंने तब भी कहा था और आज भी कह रहा हूं – अगर मैं तुमसे यह दोबारा सुनूंगा, तो मैं तुम्हारे मुंह में तेजाब डालकर तुम्हारी आवाज जलाकर राख कर दूंगा. तुम्हें पता होना चाहिए कि यह पश्चिम बंगाल है. हम बंगाली तुम्हें बोलने की जगह नहीं देंगे. मैं तुम्हारा चेहरा तेजाब से जला दूंगा.”
उन्होंने लोगों से “बीजेपी के झंडे फाड़ने” और जिले में पार्टी का सामाजिक बहिष्कार करने का आग्रह किया. इस टिप्पणी की बीजेपी ने तुरंत निंदा की और टीएमसी पर धमकी और हिंसा की संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
बीजेपी ने किया पलटवार
मालदा उत्तर से बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू ने कहा कि इस तरह की धमकियां राज्य चुनावों से पहले टीएमसी पार्टी की हताशा को सामने रखती हैं. उन्होंने कहा, यह टीएमसी की संस्कृति है. उनका काम लोगों को डराना-धमकाना है. मालदा में अब इस तरह के बयान लगातार आ रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अक्सर खबरों में बने रहने के लिए ऐसी बातें कहते हैं. अगले विधानसभा चुनाव में टीएमसी की हार का डर उनके लिए काम कर रहा है.
बीजेपी ने मालदा में भी विरोध प्रदर्शन किया है, जहां मुर्मू ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर झूठे पुलिस मामले दर्ज किए जाने के आरोप के खिलाफ धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व किया.
सीएम की चेतावनी का नहीं दिखा कोई असर
बख्शी का यह ताजा बयान टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की बार-बार की चेतावनियों के बावजूद आया है, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी पार्टी के नेताओं को अपमानजनक या भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी है. आगामी राज्य विधानसभा चुनावों की तैयारियों का आकलन करने के लिए हाल ही में हुई एक समीक्षा बैठक में, सीएम ममता बनर्जी ने नेताओं को याद दिलाया था कि गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच सकता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक