दक्षिण 24 परगना। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में आज तृणमूल कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन लस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सैफुद्दीन की हत्या कर भाग रहे बदमाशों को लोगों ने पकड़ा और जमकर पिटाई की. इस दौरान एक बदमाश की मौत हो गई है. वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस भीड़ से बचाने में कामयाब रही, उसे हलकी चोंट आई है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बन गई है.
बता दें कि मृतक टीएमसी नेता सैफुद्दीन लस्कर (उम्र 47 साल) जयनगर के बामुंगाची में TMC के एरिया प्रेसिडेंट थे. उनकी पत्नी पंचायत प्रधान हैं. सैफुद्दीन की हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने कई घरों में आग लगा दी. तनाव के बीच इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस ने बताया कि घटना के बाद TMC समर्थकों ने पड़ोस के दलुआखाली गांव में हिंसा की. भीड़ ने लूटपाट और तोड़फोड़ के बाद कई घरों को आग के हवाले कर दिया. TMC का आरोप है कि CPI (M) और भाजपा के गुंडों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस ने बताया कि कि सैफुद्दीन सोमवार सुबह नमाज के लिए जा रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ.
Read more- CG NEWS : यात्री बस ने बाइक सवार युवक को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
CPI (M) सेंट्रल कमेटी के मेंबर सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि सैफुद्दीन लस्कर की हत्या TMC पार्टी के भीतर आंतरिक कलह का नतीजा है. CPI (M) को दोष देने का कोई मतलब नहीं है. सैफुद्दीन की हत्या किसने और क्यों की, पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए. वहीं दलुआखाली में लोगों ने दावा किया कि पुलिस की मौजूदगी में उनके घरों में आग लगाई. इसके बाद दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने से रोका गया. मामले में फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक