शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मांस-मछली की दुकान बंद करने पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि कैसे पूरे बहु-धार्मिक शहर को मजबूर किया जा सकता है, क्यों कि कुछ लोग अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए कुछ समय के लिए शाकाहारी बनते है ?
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भोपाल में मांस मछली की बिक्री पर रोक लगाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- कैसे पूरे बहु-धार्मिक शहर भोपाल को सिर्फ़ इसलिए मछली, मांस और अंडे छोड़ने पर मजबूर किया जा सकता है। क्योंकि कुछ लोग साल के बाकी दिनों में अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए कुछ समय के लिए शाकाहारी बनने का फ़ैसला करते हैं? मध्य प्रदेश – यही पागलपन है जो आपको भाजपा को वोट देने पर मिलता है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में नवरात्रि के दौरान नॉनवेज पर सख्ती: मांस, मुर्गा-मछली की दुकानें रहेंगी बंद, उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई
एमपी के मंत्री बोला हमला
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने महुआ मोइत्रा को दिमागी दिवालिया बताया है। उन्होंने कहा कि यह महुआ मोइत्रा का मानसिक दिवालियापन है, निश्चित रूप से देवी शक्ति की आराधना का पर्व चल रहा है, हम लोग मां की आराधना करते हैं और साथ में प्रार्थना करते हैं कि हमको ताकत दे सम्बल दे ताकि यह मोहन सरकार यानी हम अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन कर सकें। वह भोपाल में जारी आदेश पर सवाल उठा रही है, जो उनके मानिसक दिवालियापन को दर्शा रहा है।
भोपाल में नवरात्रि पर नॉनवेज बैन
आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रशासन ने नॉनवेज की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। नवरात्रि के दौरान मुर्गा, मांस और मछली जैसी नॉनवेज वस्तुओं की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। इसके अलावा इंदौर और मैहर जैसे अन्य जिलों में भी इसी तरह का प्रतिबंध लागू किया गया है। यह फैसला धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है, ताकि भक्तों का उत्सव निर्विघ्न संपन्न हो सके।
ये भी पढ़ें: इंदौर गरबा उत्सव में विवादः विधायक रमेश मेंदोला के निर्देश पर हटाया मेला संचालक, गैर हिंदू कर रहे थे संचालित

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें