जशपुर- राजनीति के मंच से लंबी लंबी डींगें हांकने वाले और आम जनता की परेशानियों पर घड़ियाली आंसू बहाने बाले राजनेता जमीन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर गरीबो की आवाज बनकर उनकी मदद करने के बजाय मुद्दों से जान छुड़ाकर कैसे भागते हैं. इसका नजारा जशपुर जिले के बगीचा में देखने को मिला.
जशपुर विधायक राजशरण भगत से जब मीडिया ने जनहित के मुद्दों पर सवाल किया गया तो विधायक मीडिया से ऐसे भागने लगे जैसे मीडिया न हुई इनके सामने जंगली हाथी आ गया हो. मीडिया का कैमरा और माइक देखकर ही इन्हें सांप सूंघ जाता है. मीडिया अगर कुछ सवाल पूछ दे तो साहब की नौटंकी और तेज हो जाती है. शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ विधायक जनपद पंचायत बगीचा के सभा कक्ष में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ले रहे थे. बैठक में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अलावे मीडिया के लोग भी पहुंच गए बैठक लम्बी चली. कई जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की अलग अलग समस्याएं रखीं.
अधिकांश जनप्रतिनिधियों की समस्या और पहाड़ी कोरवाओं की दुर्दशा से जुडी हुई थी. बैठकके आखिरी में जब मीडिया ने विधायक महोदय से जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर सवाल किए तो महोदय जवाब देने के बजाय कैमरे के सामने ऐसे नौटंकी करने लगे जैसे उन्होंने मीडिया से कुछ भी बात नहीं करने की कसम ही खाकर आए हों. मीडिया के लोग विधायक से सवाल करते गये लेकिन भाजपा विधायक जवाब में भारत माता की जय और जय हिन्द का जयघोष करते रहे.
आपको बता दें कि सामान्य सभा की बैठक में बगीचा के पाठ इलाके में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवाओं के शैक्षणिक आश्रम बन्द होने और उनके राशन कार्ड से नाम काटे जाने के कई मामले सामने आये थे और मीडिया उनसे इन्हीं सवालों का जवाब चाह रही थी लेकिन इन्होंने आम गरीब जनता से जुड़े मुद्दों पर जवाब देने के बजाय मीडिया से भागना शुरू कर दिया. राजशरण भगत लगातार दूसरी बार भाजपा की टिकट से विधायक चुने गए हैं.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3C1iuJb9rLY[/embedyt]