रायपुर. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने पूर्व राज्यमंत्री के इलाज के लिए सरकार के पास गुहार लगाने के बावजूद कोई मदद नहीं का आरोप लगाया है. जनता कांग्रेस ने पूर्व मंत्री के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से तत्काल सहायता दिए जाने की मांग की है. इस बीच भंसाली ने शासन के इस रवैये की कड़े शब्दों में निंदा भी की है.
अविभाजित म.प्र.में छत्तीसगढ़ की मारो विधानसभा से 2 बार विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री किशनलाल कुर्रे जो कि एक एक्सीडेंट के बाद पिछले 4 सप्ताह से राजधानी के नारायणा अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहे है. जिनसे मिलने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली अस्पताल पहुंचे. जहां पर उन्होंने पूर्व मंत्री एवं उनके परिजनों से मुलाकात की ओर उनका हाल चाल जाना.
नितिन भंसाली ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री किशनलाल कुर्रे और उनके परिजनों ने मुलाकात के दौरान बताया कि प्रदेश के खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले के माध्यम से मुख्यमंत्री से किशनलाल के इलाज के खर्च के लिए कई बार गुहार लगा चुके है. बावजूद इसके अब तक अब तक कोई मदद नहीं मिली है. जिस वजह से उन्हें काफी ठेस पहुंची है. नितिन भंसाली ने शासन की मदद के बिना भी पूर्व राज्यमंत्री का समुचित इलाज किये जाने के लिए अस्पताल के मेनेजमेंट को धन्यवाद दिया है और मुख्यमंत्री से यह मांग की है कि वे तत्काल किशनलाल कुर्रे के स्वास्थ्य की जानकारी लेते उन्हें मानवता के आधार पर उचित इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये.
कैसे अस्पताल पहुंचे कुर्रे
पूर्व राज्य मंत्री किशनलाल कुर्रे 30 अप्रेल की रात मोटरसाइकिल से अपने बेमेतरा के मारो स्थित घर जा रहे थे. उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें नाजुक हालत में राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके सिर, सीने और हाथ-पांव में चोट आई थी. लगभग दो माह से अस्पताल में भर्ती किशनलाल कुर्रे अब ठीक हो चुके हैं, लेकिन वे घर नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि इसके पहले उन्हें अस्पताल का लगभग 3.15 लाख रुपए का बिल जो अदा करना है. जबकि उनकी माली हालत काफी खराब हो चुकी है.