दुनिया में सबसे ऊंचा दर्जा मां का होता है. एक मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है. मां कितनी भी मजबूर और व्यस्त क्यों न हो, बच्चे का ध्यान रखने और उसे पास रखने के लिए कोई न कोई तरीका निकाल ही लेती है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई इस मां की तारीफ कर रहा है. ये वीडियो देखने से लग रहा है कि मां को शायद काम पर जाना था और वो अपने बच्चो को घर पर नहीं छोड़ना चाहती थी, इसलिए साइकल के पीछे बच्चें के लिए आरामदायक सीट का इंतजाम कर लिया.

बता दें कि इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा ने ट्वीट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मां साइकल से जा रही है और पीछे कैरियर पर एक कुर्सी लगाकर अपने बच्चे को भी बिठाए हुए है. इसपर ट्विटर यूजर खूब कमेंट कर रहे हैं और इस मां की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में पीछे कुर्सी पर आराम से बैठा बच्चा भी खुश नजर आ रहा है. कुछ लोगों ने इसे इनोवेशन का नाम दिया है तो कुछ लोगों ने मां के निश्छल प्रेम कहा है.

इसे भी पढ़ें – फ्लाइट में इस जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ हुई बदसलूकी, ट्वीट कर इस एयरलाइन को जमकर लगाई लताड़…

इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा ने ट्वीट किया है. ट्वीट करते हुए आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा ने लिखा कैप्शन से परे. सच है मां की ममता किसी भी बात की मौहतज नहीं होती है. ये हर रिश्ते से परे है.

इसे भी पढ़ें – 92 साल पुराने रिकॉर्ड को मुंबई ने किया ध्वस्त, इस फोर्मेट में दर्ज किया क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत …

दिनेश पटेल नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इस दुनिया में मां से बड़ा कोई योद्धा हो नहीं सकता.’ कुछ लोगों ने मजाक में लिखा कि इस डिजाइन का पेटेंट जल्द करा लेना जरूरी है. दयालवीर सिंह ने लिखा, मां जैसा कोई नहीं, क्या आइडिया है बच्चे को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. सत्याम्शी नाम के यूजर ने लिखा, साइकल कंपनियों को भी इस पर ध्यान देना चाहिए और सस्ते में ऐसी सुविधा देनी चाहिए जिसका लाभ वे लोग भी ले सकें जो महंगी सवारी अफोर्ड नहीं कर सकते.