कवर्धा। कवर्धा नगरपालिका ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में नगरपालिका ने एक स्वच्छता एप भी जारी किया है. दरअसल आज के समय में अधिकतम आबादी मोबाइल फोन यूजर है. ऐसे में एप के जरिए नगरपालिका हर व्यक्ति तक पहुंच सकती है.
स्वच्छता एप को 31 दिसंबर तक 10 हजार लोगों द्वारा डाउनलोड कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस एप की खासियत है कि कचरे, नाली, शौचालय और नगरपालिका से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए अब लोगों को नगरपालिका दफ्तर का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा और न तो नगरपालिका अधिकारी से ही शिकायत करनी पड़ेगी. बल्कि किसी भी शिकायत को स्वच्छता एप के जरिए किया जा सकेगा.
नगर पालिका अधिकारी स्वच्छता एप को डाउनलोड करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस एप में नगर पालिका से सम्बंधित कोई भी शिकायत मिलती है, तो जल्द से जल्द इसका निराकरण किया जाएगा. इस एप के लिए नगरपालिका ने एक कर्मचारी को नियुक्त किया है, जो इस पर आने वाली शिकायतों पर नजर रखेगा. इसके बाद शिकायत संबंधी निराकरण के लिए अधिकारी को अवगत कराएगा.
स्वच्छता एप की शहरवासी भी तारीफ कर रहे हैं और इसे अधिक से अधिक संख्या में लोग डाउनलोड भी कर रहे हैं, ताकि शहर को साफ और सुंदर रखा जा सके.
नगरपालिका अध्यक्ष देवकुमारी चंद्रवंशी का कहना है कि स्वच्छता एप पर मिलने वाली शिकायतों के तुरंत निराकरण के लिए कर्मचारियों को आदेश जारी किया गया है.