हेमंत शर्मा, इंदौर। साफ-सफाई में लगातार आठवीं बार नंबर वन बने रहने के प्रयास में इंदौर नगर निगम ने अपने ही घर से सफाई की शुरुआत की है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अगुवाई में नगर निगम ने मालवा उत्सव में गंदगी पाए जाने पर 21,000 रुपए का चालान जारी किया है। इस उत्सव का आयोजन इंदौर के सांसद शंकर लालवानी द्वारा किया गया था और नगर निगम की भी इसमें सहभागिता थी।

डबरा में फिर चोर गैंग सक्रिय: सूने मकान को बनाया निशाना; TV, LCD सहित CCTV कैमरे का DVR भी ले गए

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि, अगर इंदौर को सफाई में लगातार नंबर वन बनाए रखना है, तो सबसे पहले शुरुआत अपने ही घर से करनी होगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे गंदगी न फैलाएं और इंदौर को फिर से सफाई में नंबर वन बनाने में सहयोग करें। महापौर ने यह भी कहा कि जहां कहीं भी गंदगी पाई जाएगी, वहां तुरंत स्पॉट फाइन किया जाएगा।

इसके साथ ही महापौर ने कड़े शब्दों में उन अधिकारियों को भी चेतावनी दी है जो इस्तीफा देने की धमकी दे रहे हैं। महापौर ने कहा कि अगर वे अधिकारी इस्तीफा देना चाहते हैं, तो दे सकते हैं, लेकिन अगर वे अच्छे अधिकारी हैं, तो उन्हें मध्य प्रदेश सरकार में कहीं और अच्छा काम करने का अवसर मिलेगा।

राजस्व निरीक्षक निलंबित: नशे में किसान से अभद्रता कर मांगी थी रिश्वत, VIDEO वायरल के बाद कलेक्टर ने की कार्रवाई

दरअसल, इंदौर नगर निगम में हुए घोटाले की शिकायत करने वाले नगर निगम के अधिकारी सुनील गुप्ता ने इस्तीफा देने की बात कही है। महापौर ने साफ शब्दों में कहा कि इस्तीफा देने से काम नहीं रुकेगा, बल्कि और बेहतर तरीके से आगे बढ़ेगा। इंदौर नगर निगम की यह पहल शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और महापौर की अपील है कि सभी नागरिक इसमें पूरा सहयोग दें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m