आप 2024 सेलिब्रेट करने के लिए किसी हिल स्टेशन का रुख करने की सोच रहे हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट हो सकती है. इसके साथ ही New Year 2024 में तो जनवरी के दौरान 3 लंबे सप्ताहांत भी आ रहे हैं तो ऐसे में बर्फबारी और हसीन वादियों का आनंद लेकर छुट्टियों को यादगार बनाया जा सकता है. आइए आज हम आपको 5 ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताते हैं, जहां अपने परिवार या दोस्तों के साथ जाकर आप अपनी छुट्टियों के दिनों को शानदार तरीके से बिता सकते हैं.

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)

श्रीनगर को प्रमुख रूप से ‘धरती पर स्वर्ग’ के रूप में जाना जाता है. झेलम नदी के तट पर स्थित यह हिल स्टेशन प्राकृतिक स्थलों का अनूठा दृश्य पेश करता है. New Year पर यह पर्यटन स्थल अपनी प्राकृतिक दृश्यों के अलावा डल झील की वजह से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है. यहां पर्यटक हाउस बोट को किराए पर लेकर पूरी डल झील की यात्रा का लुत्फ ले सकते हैं और यहां का फ्लोटिंग वेजीटेबल मार्केट भी देख सकते हैं. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर)

गुलमर्ग भी जम्मू-कश्मीर का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो बर्फ से ढके पहाड़ों, हरे-भरे घास के मैदान, सदाबहार जंगलों वाली पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ है. हनीमून डेस्टिनेशन के अलावा, गुलमर्ग को एडवेंचर हब के रूप में भी विकसित किया गया है, क्योंकि यहां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्कीइंग और माउंटेनियरिंग (IISM) स्थित है. जनवरी से जून तक का समय इस जगह पर जाने के लिए सबसे अच्छा होता है.

तवांग (अरुणाचल प्रदेश)

यह हिल स्टेशन पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है क्योंकि यहां के प्रकृति नजारें की बात ही निराली है. 3,500 मीटर ऊंचाई पर मौजूद इस जगह पर पर्यटक पहाड़, छोटे-छोटे गांव और शांत झीलों को देखने आते हैं. इतना ही नहीं, तवांग के बौद्ध मठ भी काफी प्रसिद्ध हैं. New Year पर याक की सवारी, पहाड़ और नदी किनारे बने खूबसूरत होटल, फूलों की घाटी, कैंपिंग, बाइक राइडिंग और ब्रिज आदि यहां के मुख्य आकर्षण हैं, जो पर्यटकों को लुभाते हैं.  Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …

कुफरी (हिमाचल प्रदेश)

कुफरी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पास एक हिल स्टेशन है. यहां तो सर्दियां अक्टूबर में ही शुरू हो जाती और मार्च तक चलती है. यह जनवरी में भारत में घूमने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जहां शांत सड़कों से लेकर खूबसूरत दृश्यों को देखने का मौका मिलेगा. यहां आप स्नोबॉल-फाइटिंग, ट्रेकिंग, आइस स्केटिंग जैसे बहुत-सी चीजें कर सकते हैं. यहां जानिए कुफरी की मशहूर चीजें.

औली (उत्तराखंड)

बर्फबारी के लिए उत्तराखंड का औली सबसे ज्यादा मशहूर है. इसके अलावा, यह खूबसूरत हिल स्टेशन पूरी दुनिया में स्कीइंग के लिए भी प्रसिद्ध है. नवंबर के पहले हफ्ते से यहां बर्फबारी शुरू होती है, जिसका आनंद लेने के लिए कई पर्यटक हर साल यहां आते हैं. New Year पर यहां ओक के पेड़ और पहाड़ के खूबसूरत नजारें देखने में बहुत आनंद आता है. अगर, आप भी बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो औली घूमने जरूर जाएं.