रायपुर. मूक बधिर एवं ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय समय पर कई संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को जिंदगी फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पुरानी बस्ती स्थित आनंद समाज लाईब्रेरी में दिया गया. जिसमें संस्था द्वारा बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें काफी संख्या में मूकबधिर एवं ट्रासजेंडर समुदाय के लोग शामिल हुए और उन्होंने बैग बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया.
कार्यक्रम के दौरान जिंदगी फाउंडेशन की फाउंडर ईशा वेगड़ ने बताया कि उनका फाउन्डेशन ट्रांसजेंडर, दिव्यांग, मूकबधिर एवं अनाथ बच्चों को आत्मनिर्भर एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार काम कर रहा है और उसी कड़ी में आज मूकबधिर एवं ट्रासजेंडर समुदाय के लोगों को बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. जिससे ये लोग बैग बनाकर अपनी आजीविका चला सकें.
इस आयोजन में कोपलवानी स्कूल की प्राचार्या पद्मा ठाकुर एवं नुक्कड़ के संचालक प्रियंक पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा.