प्रतीक मिश्रा, गरियाबंद. जिले में एक बार ​फिर नक्सलियों की कायराना करतूत देखने को मिली है. प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे देवभोग और ओड़िसा राज्य को जोड़ने वाले एकमात्र मुख्य मार्ग एनएच 130 पर स्थित धवलपुर गांव के पास नक्सलियों ने पेड़ गिरा के रास्ते को बाधित कर दिया है. साथ ही इस मार्ग पर नक्सलियों द्वारा जगह जगह पर बैनर पोस्टर भी लगाए गये हैं. जिसमें उन्होंने आज यानी 25 जून को छत्तीसगढ़ और ओडिशा बंद का आह्वान किया है. नक्सलियों द्वारा यह बंद महानदी पर बन रहे बांध के विरोध में किया गया है.

इसके अलावा एक अन्य घटना इन्दागांव थाना क्षेत्र के कोयबा गांव के पास की है, जहां नक्सलियों ने पेड़ गिराने के साथ साथ सड़क पर 3 आईडी भी लगाया था. जिनमे से केवल 1 आईडी ही असली निकाला, बाकी के दो आईडी डमी थे. जिसे नक्सलियों द्वारा जवानों को गुमराह करने के लिए लगाया गया था.

आईडी मिलने के बाद जवानों की टीम के साथ एक बम स्क्वाड को मौके के लिए रवाना किया गया. जिसने समय रहते बम को डिफ्यूज कर एक बड़े हादसे को टाल दिया. दोनों ही घटनाओं को नक्सलियों द्वारा बीती देर रात को अंजाम दिया गया था. जिसके चलते रात से लेकर सुबह तक सड़क पर लम्बा जाम लग गया था.

बता दें कि पिछले माह जवानों ने नक्सली कमांडर सेवक को मार गिराया था. जिसके बाद से ही नक्सली बौखलाए हुए हैं, और लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. जवानों द्वारा भी उन्हें बखूबी जवाब दिया जा रहा है.