रायपुर। नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय में आज दंतेवाड़ा और बलौदाबाजार जिलों में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर राज्यवासियों को समर्पित किया गया। इस अवसर पर नाबार्ड से डॉ. ज्ञानेंद्र मणि, मुख्य महाप्रबंधक (छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर), शीतांशु शेखर, महाप्रबंधक (नाबार्ड) तथा छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार अरोड़ा की विशेष उपस्थिति रही।


इन मोबाइल वैन के माध्यम से दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों में वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं, डिजिटल लेन-देन, बचत, ऋण, बीमा, पेंशन योजनाओं सहित वित्तीय समझदारी और अनुशासन के बारे में जानकारी दी जाएगी।
दंतेवाड़ा जिले में संचालित होने वाली मोबाइल वैन सुकमा एवं बीजापुर जिलों के निवासियों को भी वित्तीय साक्षरता शिविरों के माध्यम से जागरूक करेगी। वहीं, बलौदा बाजार जिले में संचालित वैन महासमुंद तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लोगों तक पहुंचकर उन्हें वित्तीय सेवाओं से जोड़ने का कार्य करेगी।
दोनों मोबाइल वैन के लिए नाबार्ड द्वारा वित्तीय समावेशन निधि के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान की गई है, जिससे प्रदेश में वित्तीय समावेशन को और अधिक मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक विजय वसंत रायकवाड़, रविंद्र पाल सिंह जाट, आभास कुमार सतपथी, आशीष कुमार ताम्रकार, सहायक महाप्रबंधक अमरजीत सिंह खनूजा, दीप कुमार ध्रुव तथा वित्तीय समावेशन विभाग के विभाग प्रमुख संदीप कुमार सहित कॉर्पोरेट कार्यालय के समस्त सेवायुक्त उपस्थित रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


