दलेश्वर देवांगन, बालोद। बोरवेल में फंसे बच्चों को निकालने के लिए खुदाई करने के किस्से अब आम हो चुके हैं, लेकिन बालोद में सेप्टिक टैंक से लाश को बाहर निकालने के लिए सुरंग खोदने की नौबत आ गई. बिजली विभाग का सेवानिवृत्त प्यून पिछले पांच महीने से लापता था.
जानकारी के अनुसार, बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम झलमला में रहने वाले बिजली विभाग से सेवानिवृत्त 63 वर्षीय महेश राम साहू 23 सितंबर से लापता थे, जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट बालोद थाने में दर्ज कराई थी. मंगलवार शाम मृतक के बेटे ने सेप्टिक टैंक के ऊपर लगे ढक्कर को खोला तो अंदर किसी के लाश होने का अहसास हुआ.
इसे भी पढ़ें : यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए वायुसेना के 3 विमान रवाना
पुलिस को सूचना दी गई. इस पर पहुंची पुलिस की टीम ने लाश को बाहर निकालने के लिए सेप्टिक टैंक तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाया, जिसके जरिए लाश को बाहर निकाला गया. इस बीच दुर्ग से फारेंसिक टीम भी पहुंच गई थी. कंकाल में तब्दील हो चुकी लाश की पहचान कपड़े से परिजनों ने की. पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक