नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के वाइस चीफ एयर मार्शल संदीप सिंह ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन की सीमा से लगे पड़ोसी देशों से फंसे लोगों को वापस लाने के लिए वायुसेना ने तीन विमान भेजे गए हैं। अधिकारी ने बताया कि अभी तक तीन सी-17 विमान भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “राहत सामग्री भी भेजी जा रही है। विदेश मंत्रालय के सहयोग से अभियान जारी है।”

एयर मार्शल सिंह ने कहा, “ये रोमानिया, पोलैंड और हंगरी में चौबीसों घंटे लगातार संचालन कर रहे हैं।” ऐसी उड़ानों को संचालित करने के लिए भारतीय वायु सेना की क्षमता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम एक दिन में चार उड़ानें संचालित कर सकते हैं।”

भू-राजनीति की स्थिति पर उन्होंने कहा, “भू-राजनीति के लिहाज से हमारी स्थिति बहुत मजबूत है। हमारे सभी के साथ अच्छे संबंध हैं। हम मूल्यांकन कर रहे हैं, कुछ कठिनाइयां हो सकती हैं, यह सब होना चाहिए। यह अभी भी सामने आ रहा है। हम मूल्यांकन कर रहे हैं।”

मंगलवार को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने घोषणा की थी कि अगले तीन दिनों के लिए कुल 26 उड़ानें निर्धारित की गई हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अब तक 12,000 भारतीयों को यूक्रेन से बाहर लाया गया है।