Badaun News. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बड़ी लापरवाही सामने आई है. शुक्रवार शाम निजी एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म हो गई. ऑक्सीजन के अभाव में मरीज ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया. गुस्साए परिवार ने जमकर हंगामा किया और पुलिस बुला ली.

जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव गुरुपुरी विनायक निवासी उदयवीर (44) पुत्र अंबासहाय सिंह पिछले कई दिन से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे. परिवार वालों के मुताबिक उन्हें शराब पीने की लत थी. शुक्रवार शाम अचानक उनकी हालत और खराब हो गई. इस पर उन्हें बरेली के लिए रेफर कर दिया गया. यहां उनको ऑक्सीजन लगी हुई थी. इसलिए परिवार वालों ने 1700 रुपए में निजी एंबुलेंस बुक की.

इसे भी पढ़ें – Loksabha Elections 2024: गांधी परिवार का मजबूत किला अमेठी, 25 वर्षों में पहली बार गांधी परिवार का कोई सदस्य नहीं लड़ेगा चुनाव

परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने ड्राइवर से पहले ही तय कर लिया था कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन है या नहीं. इस पर चालक ने एंबुलेंस में दो सिलिंडर दिखाए थे. कहा था कि उसके पास ऑक्सीजन है. उनका मरीज ठीक से बरेली पहुंच जाएगा. यह एंबुलेंस मरीज को लेकर रास्ते में पहुंची ही थी कि तभी ऑक्सीजन खत्म हो गई. कुछ ही देर में मरीज ने भी दम तोड़ दिया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक