वाराणसी. देशभर में टमाटर की कीमत इन दिनों सुखिर्यों में है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक सब्जी विक्रेता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों में दो बांउसर टमाटर से भरे कैरेट के अगल-बगल दिख रहे हैं. वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के वाराणसी का बताया जा रहा है.

वाराणसी में एक सब्जी बेचने वाले ने दो बाउंसर सिर्फ इसलिए हायर किए हैं कि वो उन ग्राहकों को महंगे टमाटर से दूर रखें, जो इसकी कीमत को लेकर दुकानदार से बहस करते हैं. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी शेयर किया है. उन्होंने इसके जरिए बीजेपी सरकार से मांग की है कि वह टमाटर को जेड श्रेणी की सुरक्षा दे.

इसे भी पढ़ें – लाठी-डंडे से पीटकर दबंग लूट ले गए 4 किलो टमाटर, हिरासत में आरोपी

बता दें कि बीते दिनों से टमाटर की कीमत में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. लोगों के रोज के भोजन का अहम हिस्सा टमाटर 160 रुपए प्रति किलो से भी ज्यादा पैसों में बिक रहा है. इसी बीच वाराणसी में सब्जी बेचने वाले अजय फौजी ने अपनी दुकान पर टमाटरों की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर हायर किए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक