रायपुर. राजधानी में नकबजनी और उठाईगीर की आए दिन घटनाएं समाने आ रही थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए राजधानी पुलिस ने सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारियों के यहा जा कर उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों का बॉयोडाट की जानकारी ली. एसएसपी के निर्देशन पर टीम ने करीब आधा दर्जन से अधिक संदेहियों को हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार दिन व दिन हो रही अपराधिक घटनाओं को नियंत्रण में करने के लिए एसएसपी ने पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर सचेत रहने के निर्देश भी दिए है.
बात दें कि बीते दिनों राजधानी के एक कंपनी के अधिकारी की कार से उठाईगिर का मामला सामने आया था. जिसके बाद राजधानी पुलिस ने त्रिची गिरोह के सदस्यों को पकड़ा था. त्रिची गिरोह के पकड़े गए सदस्य से जब पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ किया तो, गिरोह के सदस्य ने बताया था कि काच में केमिकल डाल कर कार से सामान पर कर देते है. जिसके बाद राजधानी पुलिस ने शहर में जगह-जगह पर पुलिस कर्मियों को सचेत रहने के निर्देश जारी किये थे.
व्यापारियों की दिए समझाइश
राजधानी में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए एसएसपी के मार्गदर्शन में निकली टीम के द्वारा, जांच के दौरान सभी व्यापारियों को ऐसे संदिग्ध लोगो से सचेत रहने की हिदायद दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कही ऐसी घटना या संदिग्ध व्यक्ति दिखाता है तो फौरन ही पुलिस को सूचना दे. ताकि अपराध करने वाले बदमशों को पकड़ा जा सके. कोतवाली पुलिस के द्वारा गस्त कर समस्त नगरवासियों से संदिग्धों से सचेत रहने की अपील की गई है.