अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 29 मई से दो दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी रोहतास के बिक्रमगंज में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी के आने की खुशी में मुस्लिम महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी से ऑपरेशन सिंदूर लिखकर पीएम का स्वागत करने को तैयार हैं.
हाथों में रचाई ऑपरेशन सिंदूर के नाम की मेहंदी
सासाराम के शिवसागर में खासकर अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं एकत्र हुई तथा अपने हाथों पर मेहंदी से ऑपरेशन सिंदूर तथा नरेंद्र मोदी का नाम लिखकर प्रधानमंत्री के आगमन का इंतजार कर रही है. महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी से मोदी का नाम उकेर रही है, जिसमें हिंदू महिलाओं के अलावा मुस्लिम समुदाय की भी महिलाएं हैं, जो एक दूसरे के हाथों में प्रधानमंत्री मोदी के नाम लिखा मेहंदी लगाकर उन्हें “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर बधाई देना चाह रही है.
पीएम मोदी के स्वागत में लगाई मेहंदी
खासकर अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं का कहना है कि, जिस प्रकार पाकिस्तान को भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धूल चटाने का काम किया है, जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. उन्हें मिट्टी में मिलाकर वह बिहार आ रहे हैं, तो ऐसे में उनके स्वागत में वे लोग भी अपने हाथों पर मेहंदी रचाकर पीएम का इंतजार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के बिहार दौरे पर संकट! प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें