रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 1 हजार 758 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 12 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. वहीं 1 हजार 592 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कए गए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हजार 66 है.