रायपुर.राजधानी के पुजारी पार्क में आज किन्नरों के 15 जोड़ों का विवाह होगा.इस शादी समारोह में महाराष्ट्र,बिहार, मध्यप्रदेश,गुजरात और पश्चिम बंगाल के भी जोड़े शामिल होंगे.सभी किन्नर अपने पुरुष मित्रों से शादी करने वाले हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

नागपुर से आए पंडित इस विवाह समारोह को विधिवत तरीके से संपन्न कराएंगे. विवाह के पूर्व की रस्में शुरू हो चुकी हैं. लड़कों को भी विधि-विधान से हल्दी लगाने के साथ कंकन बांधी गई है.आज सई 15 जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे.इसके लिए मैरिज पैलेस पूरी तरह सज कर तैयार हो चुका है.

जानकारी के मुताबिक बता दें कि इन जोड़ों में से कई जोड़े ऐसे हैं जो काफी लंबे समय से एस साथ रह रहे हैं. लेकिन शादी न होने के कारण उके शिश्ते को कोई नाम नहीं मिल पाया था.इमें से एक जोड़े ने बेटी को भी गोद लिया है. इस शादी समारोह का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम होगा दर्ज. ये आयोजन चित्राग्रही फिल्म्स के द्वारा किया जा रहा है.

दुल्हन किन्नरों ने बताया कि शादी करने के बाद हनीमून की भी तैयारी कर ली गई है. कोई शिमला तो कोई कुल्लू मनाली जा रहा है. कई लोगों ने तो विदेश जाने की भी तैयारी की ली है.