हेमंत शर्मा,रायपुर. रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर एवं दुर्ग रेलवे स्टेशनों के बीच मीडिल एवं डाउन लाइन पर 8 और 9 जून को पटरी सुधार का काम चलेगा. इस दौरान ब्लॉक होने से आधा दर्जन एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. कुछ ट्रेनों को काम के दौरान अलग-अलग स्टेशनों में रोककर रखा जाएगा. ज्यादातर ट्रेनें बिलासपुर रायपुर के मध्य रद्द होंगी. इससे रायपुर जाने वाले यात्रियों काे इन दो दिनों में परेशान होना पड़ेगा. इसके लिए सूचना जारी कर दी गई है.
बता दें इस समय छुट्टियों का समय चल रहा है और ऐसे में ट्रेन का परिसचालन को प्रभावित करना कही न कही यात्रियों के लिए परेशानी का सबब रहेंगा. बहरहार रेल्वे विभाग ने लोगों इस परेशानी से बचने के लिए पहले ही सचेत कर दिया है.
ये ट्रेनें रद्द होंगी
ट्रेन क्रमांक 68701/68702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू 9 जून शनिवार को.
ट्रेन क्रमांक 68703/68704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर, मेमू 9 जून शनिवार को.
ट्रेन क्रमांक 18240 नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस 8 जून शुक्रवार को रद्द रहेगी.
इसके फलस्वरूप इसी रैक का उपयोग 9 जून शनिवार को ट्रेन क्रमांक 12856 नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के रुप में किया जाएगा.
इन ट्रेनों को नियंत्रित किया जाएगा
निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस 9 जून शनिवार को 1 घंटे 30 मिनट नागपुर डिवीजन में नियंत्रित की जाएगी. इस गाड़ी को 9 जून शनिवार को दुर्ग से रायपुर के मध्य पैसेंजर बनाकर चलाया जाएगा.
अमृतसर से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ एक्सप्रेस 9 जून शनिवार को 1 घंटे नागपुर डिवीजन में नियंत्रित की जाएगी।
ये ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त/आंशिक रद्द रहेंगी
7 जून गुरुवार को राजेंद्रनगर से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 13288 राजेन्द्र नगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को 8 जून को रायपुर में ही समाप्त कर रायपुर से ही 9 जून को 13287 दुर्ग-राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस बनाकर राजेन्द्र नगर के लिए रवाना किया जाएगा.
8 जून शुक्रवार को गेवरारोड से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 18239 गेवरारोड-नागपुर एक्सप्रेस 8 जून को बिलासपुर में ही समाप्त की जाएगी। यह गाड़ी बिलासपुर एवं नागपुर के मध्य रद्द रहेगी.
7 जून को बरौनी से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को 8 जून को उसलापुर में समाप्त कर 9 जून को ट्रेन क्रमांक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस बनाकर उसलापुर से बरौनी के लिए रवाना किया जाएगा.
8 जून शुक्रवार को टाटा से छूटने वाली 58111 टाटा- इतवारी पैसेंजर को 8 जून को बिलासपुर में ही समाप्त की जाएगी. इस गाड़ी को बिलासपुर से ही 9 जून को 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर बनाकर टाटा के लिए रवाना किया जाएगा.
8 जून शुक्रवार को झारसुगड़ा से छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 58117 झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेंजर को रायपुर में ही समाप्त कर इस गाड़ी को रायपुर से 9 जून को 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर बनाकर झारसुगड़ा के लिए रवाना किया जाएगा.
9 जून को 68730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू लोकल दुर्ग में समाप्त कर दी जाएगी.