लखनऊ- छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के स्वास्थ्य को लेकर पूरे प्रदेश के शुभचिंतक उनके शीघ्र ही स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान ही उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया था. अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि अब उनका ब्लड प्रेशर अब स्थित है. बाकी चीजें भी तेजी से सुधर रही हैं. संजय गांधी पीजीआई के डायरेक्टर राकेश कपूर ने भी आज रविन्द्र चौबे से मुलाकात की है. उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया है कि इंस्टिट्यूट सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा उपलब्ध करवा रहा है और वरिष्ठ चिकित्सक लगातार स्वास्थ्य पर नज़र रखे हुए हैं.
इस दौरान छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में रविंद्र चौबे के शुभचिंतक लखनऊ पहुंचने लगे हैं. उनके बड़े भाई प्रदीप चौबे ने लोगों से अपील की है कि वे चिंता न करें. तबियत में लगातार सुधार हैं और वह जल्द ही छत्तीसगढ़ लौटेंगे. रविंद्र चौबे के समधी डॉक्टर जयप्रकाश तिवारी और विधान मिश्रा ने लल्लूराम को बताया कि अब रविन्द्र चौबे को डॉक्टरों ने खाना चालू करवा दिया है. उनकी सेहत तेज़ी से सुधर रही है. उन्हें आराम करने को बोला गया है. अभी उन्हें 6-7 दिन और रखा जाएगा. किडनी और लिवर में काफी सुधार है. अभी ब्लड प्रेशर सामान्य है. वे पूरी तरह होश में हैं. लेकिन कुछ मीडिया संस्थान जानबूझकर उनकी सेहत को लेकर भ्रामक रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इस पर दोनों ने आपत्ति जताई है