मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बैतूल, नर्मदापुरम और दमोह प्रवास पर रहेंगे। वे सुबह 10 बजे भोपाल से बैतूल के लिए रवाना होंगे। 10.45 बजे बैतूल पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी दुर्गादास उइके के नामांकन में शामिल होंगे। इसके बाद 12:40 बजे नर्मदापुरम पहुंचेंगे। जहां भाजपा के उम्मीदवार दर्शन सिंह चौधरी के नामांकन में शिरकत कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 2.35 बजे दमोह पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कांग्रेस नेताओं के चुनावी दौरे

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, अरुण यादव, विवेक तन्खा समेत कांग्रेस के बड़े नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। कांग्रेस के बड़े नेता खजुराहो, पन्ना, रीवा और सतना जिले के दौरे पर रहेंगे। रीवा और सतना लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रैली में शामिल होंगे।

‘मैं नरेंद्र माेदी की गाड़ी का कंडक्टर हूं…’, CM माेहन ने कहा- ये 56 इंच सीने वाली सरकार है, देखें Video

बीजेपी नेताओं के चुनावी दौरे

एमपी बीजेपी के बड़े नेता अलग-अलग लोकसभा सीटों में चुनावी हुंकार भरेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा दमोह में दौरे पर रहेंगे। जहां वे बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी के नामांकन में शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले के दौरे पर रहेंगे। बीजेपी लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह सतना जिले और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय टीकमगढ़ दौरे पर रहेंगे।

6 अप्रैल को भोपाल में जुटेंगे इंडिया गठबंधन के नेता, मध्य प्रदेश को लेकर बनेगी रणनीति

कल जारी होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कल घोषणा पत्र जारी करेगी। दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय से मेनिफेस्टो जारी होगा। कांग्रेस का घोषणा पत्र 14 अलग अलग भाषाओं में जारी होगा। जिसमें 5 न्याय और 25 गारंटी रहेगी। महिला, युवा, श्रमिक, किसान न्याय का जिक्र रहेगा। घोषणा पत्र घर घर गारंटी अभियान के माध्यम से मतदाताओं तक जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H