शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजस्थान के सियासी मैदान में उतरेंगे। वे राजस्थान में आज तीन विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे। आज और कल कुल 6 सभाएं लेंगे। राजस्थान के विधानसभा वैर, देवली और हिण्डौली में सभा को संबोधित करेंगे। सुबह 11.30 बजे जयपुर में पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस, 12.10 बजे विधानसभा वैर, 1:10 बजे विधानसभा देवली और 2 बजे विधानसभा हिण्डौली में चुनावी सभा होगी।
चुनाव में पार्टी को डैमेज करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाएगी कांग्रेस !
एमपी विधानसभा चुनाव में पार्टी को डैमेज करने वालों को कांग्रेस बाहर का रास्ता दिखाएगी! दरअसल, भितरघातियों की शिकायत भोपाल पहुंची है। जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस ने सभी उम्मीदवारों और जिला इकाइयों से रिपोर्ट मांगी है। बताया गया कि भोपाल, मुरैना, झाबुआ, रतलाम सहित कुछ जिलों से शिकायतें मिली है। पार्टी पदाधिकारियों के उम्मीदवारों का साथ न देने की शिकायतें मिली है।
MP के बाद राजस्थान में CM शिवराज भरेंगे चुनावी हुंकार, कल से चुनावी जनसभाओं को करेंगे संबोधित
प्रदेश कांग्रेस को भोपाल के दक्षिण पश्चिम, रतलाम के जावरा, नरसिंहपुर के गोटेगांव, बुरहानपुर, झाबुआ और मुरैना में भितरघात की सूचनाएं मिली। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी शाजापुर के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी को बाहर का राश्ता दिखा चुकी है। वहीं टीकमगढ़ में जिला संगठन मंत्री को पद मुक्त किया जा चुका है।
भोपाल की हवा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक !
राजधानी भोपाल में बढ़ते पॉल्यूशन ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। भोपाल में AQI का स्तर 300 के पार बना हुआ है जो सेहत के लिए हानिकारक है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक लेकर कई निर्देश दिए है। शहर के बिगड़ते AQI स्तर को देखते हुए वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच करने दिए निर्देश गए है। पीयूसी ना होने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। सभी पेट्रोल पंपों पर पीयूसी की सुविधा उपलब्ध रहने चाहिए। आरटीओ, पॉल्यूशन कंट्रोल एवं पुलिस को वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच करने के निर्देश दिए है। चार पहिया वाहन को फुल टैंक कराने पर पीयूसी मुफ्त में की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक