मुंबई. खबरों के लिहाज से शेयर मार्केट में उतार – चढ़ाव की स्थिति बनती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए निवेशक किन शेयरों में अपना पैसा लगा सकते है ये एनालिसिस के बाद आपको बता रहे है.

एक दिन में मोटी कमाई करना चाहते है तो इंट्राडे ट्रेडिंग सबसे बेस्ट ऑप्शन है जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीद और बेच सकता है. इसके लिए सबसे पहले आपको खबरों वाली शेयरों की लिस्ट देखनी होगी. ये ऐसे शेयर होते है जहां खबरों के दम पर शेयर में सीधा एक्शन देखने को मिलता है.खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.

Share Market Today 3 Jun 2020: शेयर मार्केट में तेजी, निफ्टी 10,000 पार

जानिए आज के ट्रिगर्स

  • Jindal Stainless Ltd के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. चौथी तिमाही में इसकी सेल्स वॉल्यूम 6 फीसदी तक बढ़ी है.
  • Zomato Ltd के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. BSE 500, BSE 150 मिडकैप में शामिल होगी.
  • PTC India Fin के शेयर में हलचल रहेगी. तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान आज होगा.
  • Sobha Ltd के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. FY22 में रिकॉर्ड बिक्री हुई है.
  • Ruchi Soya के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी FPO लाई थी, जिसके बाद आज इसकी बाजार में लिस्टिंग होनी है.
  • Zee Ent के शेयर पर नजर बनी रहेगी. इनवेस्को ने 7.43 करोड़ शेयर बेचे हैं. इनका भाव 281.46 प्रति शेयर है.
  • RBL Bank के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज ने 34.3 लाख शेयर बेचे हैं.
  • Cholamandalam Investment के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. चौथी तिमाही में 12,718 करोड़ के कर्ज बांटे गए हैं.
  • IB Real Estate के शेयर पर नजर रहेगी. आज कंपनी ने अपना QIP शेयर किया है और इसका फ्लोर प्राइस 106.38 रुपए प्रति शेयर है.
  • beroi Realty के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. चौथी तिमाही में बुकिंग 421 से घटकर 234 यूनिट्स हो गई है.
  • M&M के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. सैंगयोंग को बेचने की डील टल गई है. ये डील 1882 करोड़ रुपए की थी.
  • Aster DM Health के शेयर पर नजर बनी रहेगी. इंडियम IV ने 66.65 लाख शेयर बेचे हैं.