अमृतांशी जोशी भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज खंडवा और रायसेन जिले के दौरे पर रहेंगे। खंडवा में तेंदूपत्ता संग्राहको को सीएम शिवराज बोनस वितरण करेंगे। खंडवा जिले के आदिवासी खालवा तहसील के लोगों को सौगात मिलेगी। प्रदेश के चार फॉरेस्ट सर्कल खंडवा, बैतूल, होशंगाबाद और उज्जैन के तेंदुपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरण करेंगे। 102 लघु वनोपज समितियों के करीब एक लाख 70 हजार संग्राहकों के बैंक खाते में सीधे राशि ट्रांसफर करेंगे। एनव्हीडीए खालवा उद्वहन सिंचाई योजना का भूमिपूजन भी करेंगे। 59 गांवों के लोगों की 35110 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। कार्यक्रम में वन मंत्री विजय शाह और खंडवा जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। सीएम शिवराज रायसेन के तामोट में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे रायसेन पहुचेंगे।

नगर निगम परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज होगी। सड़क का नाम शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर होगा।
इसमें मुख्य रूप से पांच मुद्दे उठेंगे और मंजूरी दी जाएगी। लालघाटी से सुल्तानिया इन्फेंट्री लाइंस तक की सड़क का नाम शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह रखने का प्रस्ताव, एमआईसी (मेयर इन कौंसिल) में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
बाकी मुद्दे 15 मेगा वॉट विंड पावर प्लांटन, गोंदरमऊ में जलप्रदाय भी शामिल है। मीटिंग हंगामेदार होने के आसार है।
विपक्ष, नेता प्रतिपक्ष कई मुद्दे उठायेंगे। विपक्ष ने पानी, सड़कें, क्लोरीन गैस रिसाव, अतिक्रमण, चैंबर नहीं मिलने जैसे मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाई है। परिषद की बैठक सुबह साढ़े 11 बजे होगी।

एमपी सरकार आज करदाताओं का सम्मान करेगी। सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यवसायियों को मिलेगा भामाशाह पुरस्कार। वर्ष 2020-21और 2021-22 में GST कानून के तहत टैक्स देने वाले व्यवसायी सम्मानित होंगे। शाम 6.30 बजे रविंद्र भवन में सीएम शिवराज भामाशाह पुरस्कार देंगे। माल और सेवा कर अधिनियम के तहत टैक्सपेयर को प्रोत्साहित करने का प्रयास है। वाणिज्य कर विभाग पांच श्रेणियों में पुरस्कार देगा। पंजीकृत करदाताओं के लिए वॉट्सऐप आधारित चैटबॉट – मेघा का भी लोकार्पण होगा।

महंगे शौक पूरे करने के लिए बने लुटेरे, 3 गिरफ्तार: राह चलते लोगों से छीन लेते थे मोबाइल, 1 आरोपी फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus