अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज आज बुदनी के दौरे पर रहेंगे। बुदनी समेत प्रदेश के 11 जिलों को सरकार की बड़ी सौगात मिलेगी। सीएम 16 औद्योगिक कलस्टर और 3 औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि-पूजन करेंगे। करीब 5521 करोड़ 51 लाख की औद्योगिक संरचनाओं का भूमिपूजन करेंगे। इन निर्माण कार्यों से करीब 59 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री 4 जिलों के युवाओं से संवाद करेंगे। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी शामिल होंगे। सीएम 429 युवाओं को स्व-रोजगार के लिए ऋण वितरण भी करेंगे। दोपहर 12 बजे कार्यक्रम शुरू होगा।
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का लांचिंग कार्यक्रम होगा। सीएम शिवराज कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। कॉलेज के लिए लाड़लीयों के लिए पहली किश्त भी जारी करने वाले हैं। 8 अक्टूबर को बड़ा कार्यक्रम होने वाला है। इस संबंध में शाम चार बजे सीएम हाउस में बैठक होगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सीएम दिशा निर्देश देंगे आंगनवाड़ियों पर भी सीएम का बड़ा फोकस रहेगा। सीएम 410 आंगनवाड़ियों की तैयारी समीक्षा करेंगे। सीएम आंगनवाड़ियों के जरिए कुपोषण दूर करने की बात कह चुके हैं।
दो दिन और कोरोना के बूस्टर डोज फ्री लगेंगे। एक अक्टूबर से बूस्टर डोज लगवाने के लिए पैसे देने होंगे। आज और कल फ्री बूस्टर डोज लगवाने का आखिरी मौका है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 दिनों तक सरकार ने मुफ्त में बूस्टर डोज लगाने का फैसला लिया था। प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 31 लाख बूस्टर डोज लगाई गई है।
आदिवासी न्याय यात्रा का समापन आज होगा। कांग्रेस आदिवासी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने यात्रा निकाली है। विधायक मेड़ा12.15 बजे राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। पूर्व सीएम कमलनाथ समेत आदिवासी वर्ग भी शामिल रहेगा। 21 सितम्बर को विधायक ने पदयात्रा शुरू की थी। कारम डैम के मुद्दे को लेकर विधायक ने की 300 किमी की पदयात्रा की है। पांचीलाल मेड़ा की विधानसभा धर्मपुरी में कारम डैम आता है। भ्रष्टाचार से लेकर और प्रभावितों को उचित मुआवजा नहीं मिलने को लेकर यात्रा निकाली गई। इंदौर, देवास, सीहोर होते हुए यात्रा भोपाल आयी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक