अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां झारखंड से शहडोल झाड़-फूंक करने आए बाबा को एक भाई ने बहन से अवैध संबंध बनाने की दर्दनाक सजा दी। बाबा को उसके ही पजामे से गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर पैट्रोल डालकर आग लगा दी। इस अंधे हत्या की 24 घंटे के अंदर सिंहपुर पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

तेजी से पैर पसार रहा टोमैटो फीवर, जानिए क्या है इसके लक्षण, बरतें ये सावधानियां

दरअसल, झारखंड के रहने वाले अताउल्ला खान शहडोल के गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हा ससुराल में रहकर क्षेत्र में झाड़-फूक किया करता था। वहीं उधिया ग्राम के आरोपी रमेश (बदला हुआ नाम) की बहन अक्सर बीमार रहती थी। उसने एक बार अताउल्ला से अपनी बहन का झाड़-फूंक कराया, जिससे उसे कुछ आराम मिला। इसके बाद रमेश के परिवार वालों को बाबा का विश्वास कायम हो गया। इसी का फायदा उठाते हुए बाबा अताउल्ला खान ने बुरी आत्मा का साया बताकर रमेश की बहन से अवैध संबंध बनाए। कुछ समय बाद रमेश को बाबा की इस करतूत का पता लगा गया, जिससे उसने बाबा खान की हत्या करने की योजना बनाकर बाबा को फिर झाड़-फूंक करने के लिए बुलाया। 21 सितबंर को अताउल्ला खान झाड़-फूंक करने के बाद बाइक से शहडोल जा रहा था, रमेश भी उसके साथ चला गया और पड़मनिया के जंगल में पहुंचते ही उसने अताउल्ला खान के साथ मारपीट कर उसके पजामे से गला घोंटकर हत्या कर दी और पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।

नदी में डूबने से 2 भाइयों की मौत, परिवार में पसरा मातम: नहाने के दौरान हुआ हादसा, छोटे को बचाने के चक्कर में बड़ा भाई भी डूबा

वारदात को अंजाम देने के बाद रमेश उसकी बाइक-मोबाइल लेकर सोन नदी में फेंक दिया। इधर, अताउल्ला के लापता होने पर ससुराल वालों ने गोहपारू थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच 26 सितंबर को सिंहपुर थाना क्षेत्र के पड़मनिया के जंगल में एक अधजली लाश मिली, जिसकी पहचान लापता अताउल्ला खान के रूप में हुई, जिस पर सिंहपुर पुलिस ने संदेह होने पर रमेषॉश को थाने लाकर पूछताछ की तो हत्या पर से पर्दा हट गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

जो बीच बजरिया तूने मेरी पकड़ी बईयां, मैं सबको बोल दूंगी… बिजली ऑफिस में कर्मचारियों ने बार बालाओं के साथ लगाए ठुमके, अधिकारियों ने साधी चुप्पी, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus