अमृतांशी जोशी, भोपाल। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज विभिन्न जगहों पर कई कार्यक्रम होंगे। पूरे एमपी में यूनिटी रन के साथ शपथ ग्रहण होगा। राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ ली जायेगी। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में बड़ा कार्यक्रम होगा। सीएम शिवराज कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर केन्द्रित फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धुन की प्रस्तुति होगी। विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये जायेंगे। भोपाल में शाम चार बजे खास कार्यक्रम होगा।
हुक्का लाउंज और रहवासी क्षेत्रों में चल रही शराब दुकानों पर फैसला आज होगा। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में शराब दुकान समेत 16 अलग अलग बिंदुओं पर चर्चा होगी। समिति की बैठक कलेक्टोरेट में समिति अध्यक्ष प्रज्ञा ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। सीएम शिवराज ने कुछ दिन पहले हुक्का लाउंज और अवैध शराब कर करवाई के निर्देश दिये थे।
बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई के मूड में भोपाल नगर निगम है। 121 दुकानों में जड़े ताले, प्रोपर्टी टैक्स के 687 बकायादारों को नोटिस दिया गया। 40 करोड नहीं चुकाएं तो शहर के करीब ढाई हजार लोगों से उनका घर भी छीना जा सकता है। जिन लोगों ने नगर निगम से मकान और दुकान खरीदा है। बकाया राशि नहीं देने पर नगर निगम उन पर कार्रवाई कर रहा है।
भोपाल दुग्ध संघ का ‘सांच को आंच क्या’ अभियान। इसके तहत दूध की क्वालिटी उपभोक्ता चेक कर सकते है। राजधानी में अलग अलग इलाकों में शिविर लगेंगे। मंगलवार को शिवाजी नगर में सुबह 8 बजे शिविर लगेगा। लोग खुले और पैक्ड दूध की क्वालिटी की जांच करवा सकेंगे।
अग्निवीर भर्ती परीक्षा के दिन 2590 में से 309 अभ्यर्थी फिट पाए गए हैं। 9 जिले के 3914 को कॉल लेटर जारी किया गया था जिसमें से 2590 शामिल हुए है। आज भी भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी। आज लगभग 5 हजार युवाओं के लिए कॉल लेटर जारी किया गया है।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: 1 नवंबर को सरकारी कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी, आदेश जारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें