स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा वनडे मैच लंदन में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार दिन में 3.30 बजे से शुरू होगा।

अजेय बढ़त लेने का मौका

सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी,  और अब टीम इंडिया के पास सीरीज के दूसरे वनडे मैच में अजेय बढ़त हासिल करने का मौका रहेगा। लेकिन इसके लिए कोहली एंड कंपनी को फिर से पहले वनडे मैच की तरह ही दमदार खेल का नजारा पेश करना होगा।

कुलदीप-रोहित पर रहेगी नजर

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पर एक बार फिर से सबकी नजर रहेगी। अपने इस इंग्लैंड दौरे में कुलदीप यादव इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं। उनकी घूमती गेंदों को इंग्लैंड के बल्लेबाज समझ ही नहीं पा रहे हैं, और उनका शिकार बन रहे हैं। पहले टी-20 मैच में कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने का करिश्मा किया। और फिर सीरीज के पहले वनडे मैच में ही 6 विकेट हासिल कर लिया। ऐसे में दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज कुलदीप का किस तरह से सामना करते हैं देखना दिलचस्प होगा। इसके अलावा रोहित शर्मा भी अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। और ये इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए बड़े सिरदर्द बने हुए हैं। रोहित शर्मा ने अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में शतक लगाया था, और अब सीरीज के पहले वनडे मैच में ही नाबाद शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई, रोहित की ये शानदार बल्लेबाजी टीम इंडिया की जीत में बड़ा रोल अदा कर रही है, ऐसे में आज के मुकाबले में ये भी देखना दिलचस्प होगा कि रोहित के खिलाफ इंग्लैंड के गेंदबाज किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं।

पहले वनडे में टीम इंडिया का कमाल

इससे पहले सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी किया था, और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को 268 रन पर ही ऑलआउट कर दिया था, और फिर 269 रन के टारगेट को 40.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था।