इमरान खान,खंडवा। हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का आज 93वां जन्मदिन है. किशोर कुमार की गृह नगरी खंडवा में उनकी समाधि को फूलों से सजाया गया है. किशोर कुमार के चाहने वाले बड़ी संख्या में देश के कई राज्यों से यह आ रहे हैं. किशोर कुमार हमेशा कहा करते थे, दूध जलेबी खाएंगे, खंडवा में बस जाएंगे. हर साल की तरह इस साल भी उनके चाहने वाले समाधि पर दूध जलेबी का भोग लगाकर किशोर दा को गीतों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

मप्र में गौ तस्करी के शक में युवक की हत्या: पुलिस ने 4 ग्रामीणों को किया गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारी, ट्रक में ठूंस-ठूंसकर रखे गए थे मवेशी

किशोर कुमार की समाधि स्थल पर गीतों की महफिल भी सजी है. दिल्ली, मुंबई, राजकोट और कोलकाता सहित अन्य राज्यों से भी किशोरप्रेमी यहां पहुंचकर किशोर कुमार के गीत गुनगुना कर उन्होंने याद कर रहे हैं. आज रात 8 बजे पुरानी अनाज मंडी में किशोर कुमार नाइट भी होगी. इस कार्यक्रम में अमय दाते इंडियन आइडियल फेम 2 और पामेला जैन पार्श्वगायिका अपनी प्रस्तुति देंगी. मध्य प्रदेश सरकार इस महान कलाकार के जन्मदिवस पर गौरव दिवस के रूप में मना रही है. पूरा खंडवा शहर किशोरमय हो गया है.

EXCLUSIVE: काशी-मथुरा की लड़ाई लड़ेगी विश्व हिंदू परिषद , राजधानी में आयोजित बैठक में इस मुद्दे पर हुई गहन चर्चा

खंडवा में जन्मे और पले-बढ़े किशोर कुमार का आज 93वां जन्मदिन है. शोहरत की बुलंदियां छूने के बावजूद किशोर कुमार ताउम्र किशोर ही बने रहे. बिना संगीत की शिक्षा लिए किशोर कुमार बॉलीवुड में एक ध्रुवतारा बनकर उभरे और गीत-संगीत के ब्रह्मांड पर छा गए. किशोर कुमार को आज की पीढ़ी भी उतनी ही दिलचस्पी से सुनती और गुनगुनाती है, जितना 1970-90 के दशक में जवान हुई पीढ़ी उन्‍हें प्‍यार करती थी.

Breaking: काली कमाई का सौदागर चिकित्सा शिक्षा विभाग का क्लर्क हीरो केशवानी सस्पेंड, विभागीय जांच भी शुरू

खण्डवा में स्थित किशोर कुमार के पुश्तैनी घर ओर उनकी समाधि पर पूरे देश से लोग यह आकर गीत गुनगुना कर उनको याद कर रहे हैं. किशोर कुमार को बचपन से दूध-जलेबी बहुत पसंद थी वह अपने बालीवुड के दोस्तों से अक्सर कहते थे दूध जलेबी खाएंगे खंडवा में ही बस जांएगे. आज उनकी समाधि पर किशोर प्रेमी दूध-जलेबी का भोग लगाकर किशोर कुमार को याद कर रहे हैं. उनके गाए हुए सदाबहार नगमे गुनगुना रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus