कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. आज भी सदन में विपक्षी सदस्यों द्वारा हंगामे के आसार दिख रहे है. आज राजद पूरे बिहार में जातीय गणना के बाद बढ़े हुए आरक्षण के दायरे को मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी और विधान मंडल के दोनों सदन में भी इसको लेकर विपक्षी दल प्रदर्शन कर सकते है. 

विपक्ष के हंगामा के आसार 

दरअसल, आज भी सदन में कई विधेयक पर चर्चा होना है. सदन में इसका विरोध भी विपक्ष करेगा. इस बार अनुपूरक बजट भी पास होना है, जो लगभग 4 हजार करोड़ का है, उस पर भी विपक्ष के हंगामा का आसार दिख रहा है. 

चर्चा करने के पक्ष में नहीं 

मुख्य रूप से विपक्ष बिहार में आरक्षण का कोटा 65% करने स्मार्ट मीटर को हटाने के साथ-साथ वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम का विरोध कर रही है. आज भी इसी मुद्दे को लेकर सदन में हंगामे के आसार है और विपक्ष इन सब मुद्दों पर सरकार से सदन के अंदर चर्चा करवाना चाहती है, लेकिन सत्ता पक्ष के लोग इन मुद्दे पर या हर चर्चा करने के पक्ष में नहीं दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सरकारी जमीन, मकान और संपत्ति पर कब्जा अब नहीं होगा आसान, सदन में संशोधन विधेयक पारित