लखनऊ. यूपी विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथे दिन है. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है. विधानसभा सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक आदि पहुंच चुके हैं. विधानसभा पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र प्रदेश की जनता अच्छे से जानती है. यह भाईचारे को विखंडित करने का काम करते हैं.

ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपाई प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को डिस्टर्ब करने वालों के समर्थक रहे हैं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर पूरी दुनिया खुश हैं. विधानसभा में सपा के विधायकों ने धन्यवाद प्रस्ताव का विरोध किया है. आने वाले समय में सपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बीजेपी के संकल्प पत्र में जो चीज हैं जल्द ही आपको इसकी सूचना मिलेगी. इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि नई पैकिंग में यह पुराना माल है. सत्ता लोलुप लोगों का एक समूह है यह गठबंधन. पाठक ने कहा कि देश के विकास से इनका कोई सरोकार नहीं है. गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से हमने गरीबी रेखा से लोगों को ऊपर उठाया है. गरीब कल्याण योजना में जन-जन का भरोसा जीता है. यूपी बीजेपी प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतेगी. राहुल गांधी की न्याय यात्रा नहीं है वह किनारे-किनारे निकलेंगे.

इसे भी पढ़ें – टूटी सड़क और गंदगी के बीच दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे काे पहनाई वरमाला, जानिए ऐसा क्यों किया…

बता दें कि आज राज्यपाल के भाषण पर चर्चा करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाएगा. अन्य विधायी कार्य होंगे. 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव करते हुए अभिभाषण को पारित किया जाएगा. 8 फरवरी को राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर विभाग बार चर्चा होगी. 9 फरवरी को राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर चर्चा होगी. 10 फरवरी को बजट पर सामान्य चर्चा. 12 फरवरी को राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर सामान्य चर्चा होगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक