राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. MP Assembly Special Session 2023 मध्य प्रदेश में विधानसभा के विशेष सत्र का आज अंतिम दिन है. आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. सदन में हंगामें के पूरे आसार हैं. विपक्ष बिजली मामले को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.
राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर भी विपक्ष सवाल उठाएगा. सदन की कार्यवाही से पहले विपक्ष ने रणनीति बनाएगा. इधर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा में विधायकों को बुलाया है. नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में सभी कांग्रेस विधायक बैठक करेंगे. जहां सरकार को घेरने की रणनीति तय होगी.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का विधायकों की बैठक को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी संकल्प पत्र भूलती जा रही है. उसी को लेकर विधायकों को बुलाया है. सदन में मुद्दा उठाया जाएगा, विधायकों को गाइडलाइन दी जाएगी. सरकार से पूछा जाएगा कि बीजेपी संकल्प पत्र क्यों भूलती जा रही है.
IAS अनुराग जैन बन सकते हैं मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव, दिल्ली में CM मोहन से हुई थी मुलाकात
कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने कहा कि अभी किसानों को बिजली की जरूरत है. लेकिन पूरे प्रदेश में कटौती हो रही है. किसानों के मामले को लेकर भी सदन में मुद्दा उठाया जाएगा. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया का भी बयान सामने आया है. भूरिया ने कहा कि घोषणा पत्र के वादों को लेकर सदन में सवाल पूछेंगे. जनता से किए गए वादे पूरे कराएंगे. जनता के साथ छलावा नहीं होने देंगे.
व्यापम घोटाले में 10 साल बाद आया बड़ा फैसला, CBI कोर्ट ने तीन आरोपियों को सुनाई 4-4 की सजा
वहीं कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने अब लग रहा है मध्य प्रदेश केंद्र शासित राज्य बन गया है. मैं गिन रहा था 29 पेज के अभिभाषण में प्रधानमंत्री का 50 बार उल्लेख है. ऐसा लगा कल विधानसभा में नहीं लोकसभा में बैठे हैं. आज हम जानना चाहेंगे क्या लाड़ली बहन योजना बंद की जा रही है. क्या योजना बीजेपी की नहीं शिवराज जी की थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक