शब्बीर अहमद, भोपाल. Covid variant JN.1: मध्य प्रदेश में कोविड (Covid-19) के नए Variant को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ठंड बढ़ने के साथ कोरोना (Corona) के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. केरल (Kerala) से कोरोना वायरस (Corona virus) का एक नया वैरिएंट (Variant) सामने आया है. 8 दिसंबर को केरल में पहला केस आया था. वहीं अब इसकी वजह चिंता बढ़ गई है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ की टीम के साथ ही जीतू पटवारी करेंगे काम, 22 दिसंबर को होगा पहला विरोध प्रदर्शन

प्रदेश में फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. जिसकी वजह शासन-प्रशासन ने भीड़ वाली जगह पर जाने से बचने की सलाह दी है. कोविड वायरस का नया वैरिएंट अपनी जड़ें फैला रहा है. जिसको लेकर उपलब्ध संसाधनों का माकड्रिल करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

सड़कों पर रहने वाले गोवंशों से मिलेगी निजात: हाईवे किनारे बनाए जाएंगे 100 मवेशियों की क्षमता वाले गोठान, कैटल फ्री होगी राजधानी

ये मौसम किसी भी वायरस के फैलने के लिए अनुकूल होता है. ऐसे में इस समय ज्यादा सावधानी की आवश्यकता होती है. जेएन.1 के मामले बढ़ने के बाद देश और प्रदेश में भी इसका संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है. 1 मरीज जबलपुर व 2 इंदौर में कोरोना मरीज मिले हैं. जिससे खतरा और बढ़ गया है.

MP Weather Update: शीतलहर से कंपकंपाया प्रदेश, 10 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा

गौरतलब है कि प्रदेश में बुधवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. इनमें से एक जबलपुर, दूसरा इंदौर में पाया गया. अब प्रदेश में कोविड संक्रमितों की संख्या चार हो चुकी है. तीन केस इंदौर जबकि एक जबलपुर का है. जबलपुर में नॉर्वे से लौटी महिला कोरोना संक्रमित मिली. वहीं, इंदौर के दो मरीज हाल ही में मालदीव से लौटे थे. हालांकि प्रदेश में कोरोना नए वैरियंट की जांच के लिए मरीजों की रिपोर्ट भेजी गई है. रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा कि मरीजों में कोविड का कौन सा वेरिएंट है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus