हेमन्त शर्मा रायपुर. प्रदेश में आज भी FANI तूफान का असर देखा जा सकता है. कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है. तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है.

मौसम वैज्ञानिक पीएल देवांगन ने बताया कि, भले ही FANI तूफान 24 घंटे में और कमजोर होकर डिप्रेशन के रूप में रहने की संभावना है.वैसे छग से इसका प्रभाव लगभग समाप्त हो गया है फिर भी ये फली साइक्लोन अपने साथ में बहुत सारी नमी लेकर आया था. वो नमी अभी तक छग में बनी हुई है.

दूसरी ओर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में अभी भी लू की स्थिति बनी हुई है.तो वहां से गर्म हवाएं छत्तीसगढ़ में आ रही हैं.दोनों का मिला जुला असर आज रहेगा. प्रदेश के सभी जिलों में आज शाम हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

एक दो जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक तेज हवाएं चलने की संभावना है.तापमान कल जैसा था आज भी वैसा रहेगा.रविवार से तापमान बढ़ना शुरू होगा.