MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 19 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
मोहन कैबिनेट में लिए गए बड़े फैसले
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। सीएम ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना प्रारंभ की है। पढ़ें पूरी खबर
लव जिहाद और ड्रग माफिया पर कसेंगे शिकंजा
सीएम डॉ. मोहन यादव ने लव जिहाद और ड्रग माफियाओं को सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि ‘महिलाओं पर कुदृष्टि डालने वाले, ड्रग माफिया और लव जिहादियों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जाएगा। लव जिहाद हो या ड्रग माफिया, इनके माध्यम से जो भी आपराधिक गतिविधियां की जा रही हैं, उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए शिकंजा कसा जा रहा है। राज्य सरकार किसी अपराधी को छोड़ने वाली नहीं है। सबको एक-एक कर ठिकाने लगाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस जिला अध्यक्षों को लेकर बवाल जारी
मध्यप्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों को लेकर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के कई जिलों में नए अध्यक्ष को लेकर विरोध जारी है। पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी के बाद इस्तीफे का क्रम और पुतना दहन किए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
भोपाल में अवैध दवा बनाने वाली फैक्ट्री सील
राजधानी भोपाल के जगदीशपुर में गुप्त तरीके से संचालित अवैध दवा फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। इस मामले में रहवासियों ने बड़ा दावा किया है। बताया गया कि मकान के अंदर देर रात तक काम चलता था। कभी-कभी अजीब गंध आती थी। फैक्ट्री में इस्तेमाल हुए जहरीले केमिकल का असर अब इलाके के लोगों पर दिखने लगा है। ज़हरीला कचरा खाने से कई मवेशियों की मौत हुई है। लोगों की आंखों में जलन और सांस की समस्याएं हो रही है। पढ़ें पूरी खबर
आदिवासी हॉस्टल की 35 छात्राएं हुई बीमार
हमेशा विवादों में रहने वाला सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग के हॉस्टल इन दिनों फिर चर्चा में हैं। इस बार कारण है रतलाम जिले के बाजना का आदिवासी कन्या छात्रावास। जहां पर एक दो नहीं बल्कि 35 छात्राएं बीमार हो गई। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया और बोतल चढ़ाकर जबरन वापिस हॉस्टल भेज दिया। पढ़ें पूरी खबर
मिल गई अर्चना तिवारी
कटनी निवासी अर्चना तिवारी आखिरकार दिल्ली में मिल गई है। चलती ट्रेन से गायब होने वाली अर्चना को दिल्ली के पास से बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर रवाना हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
मऊगंज – जनपद पंचायत में बड़ा घोटाला!
जनपद पंचायत मऊगंज का हाई-प्रोफाइल घोटाला अब और गहराता जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान में हुए भ्रष्टाचार की गूंज थमने का नाम नहीं ले रही। जिस मामले की शिकायत मऊगंज जनपद अध्यक्ष एवं पंचायत सदस्यों ने जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल से की थी, उस पर प्रशासनिक कार्रवाई अब तक ठंडे बस्ते में है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि बीजेपी की जिला उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह परिहार अब अपनी ही सरकार के खिलाफ खुलकर मुखर हो गई हैं। पढ़ें पूरी खबर
कॉलेज स्टूडेंट्स से गैंगरेप का मामला
भोपाल के निजी (टीआईटी) कॉलेज स्टूडेंट्स से गैंगरेप (लव जिहाद) मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार फिर जांच करेगी। 2 दिन जांच के लिए टीम दोबारा भोपाल पहुंची है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। कहा कि- आयोग ने जो सिफारिश की थी उसे पर कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने पीड़ितों से आकर बात करने की अपील की है। पढ़ें पूरी खबर
सिपाही ने महिला जेल प्रहरी को बनाया हवस का शिकार
ग्वालियर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस लाइन में पदस्थ सिपाही अनमोल त्रिपाठी पर एक महिला जेल प्रहरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता, मुरैना जिले में जेल प्रहरी के पद पर कार्यरत है, पीड़िता ने बताया कि अनमोल त्रिपाठी ने शादी का वादा कर उसके साथ कई बार पुलिस लाइन के स्टाफ क्वार्टर में दुष्कर्म किया। पढ़ें पूरी खबर
देवास में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत
देवास जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की जान चली गई, वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है। खातेगांव के कन्नौद मुक्तिधाम के पास इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात वाहन और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। इस हादसे में कार में सवार बैतूल जिले के एक परिवार के तीन लोगों में से मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
धार में मां-बेटे की करंट से मौत
धार जिले के मनावर के ग्राम टेमरीया में करंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आने से मां बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वन्य जीवों को खेत में घुसने से रोकने के लिए लगाए तारों में करंट दौड़ रहा था। मां-बेटे उसी की चपेट में आ गए। पढ़ें पूरी खबर
इंदौर में ड्यूटी से गायब 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच
इंदौर में ड्यूटी समय में थाने से गायब रहने वाले 4 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसीपी ने थाने का निरीक्षण किया था। इस दौरान चारों पुलिसकर्मी नदारद थे। चारों पुलिसकर्मियों से जवाब तलब करते हुए लाइन अटैच की कार्रवाई की गई है। पढ़ें पूरी खबर
एंबुलेंस से ड्रग्स की तस्करी
नीमच में नारकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस से हो रही मादक पदार्थ की तस्करी का खुलासा किया है। इस कार्रवाई के दौरान 1.609 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया है। वहीं तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी खबर
भोपाल में NCERT मॉड्यूल को लेकर प्रदर्शन
भोपाल में एनएसयूआई (NSUI) ने एनसीईआरटी (NCERT) मॉड्यूल में भ्रामक सामग्री के विरोध में डीईओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। NSUI ने जिला शिक्षा अधिकारी के सामने एनसीईआरटी मॉड्यूल की प्रतियां जलाई। इतना ही नहीं ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें