MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी। प्रदेश में अगले चार दिन हल्की बारिश का दौर रहेगा। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में रिमझिम वर्षा होगी। आज रविवार को कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। आइए जानते हैं आज के मौसम का ताजा अपडेट…
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में शनिवार को बारिश का दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय रहा। इनमें एक मानसून समेत दो टर्फ शामिल हैं। जिससे कई जिलों में बारिश का दौर रहा, लेकिन सिस्टम के कमजोर होने से आज रविवार को कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। इस दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में रिमझिम पानी गिरेगा।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: चंद्र ग्रहण आज, CM डॉ मोहन मऊगंज को देंगे करोड़ों की सौगात, कांग्रेस का अभियान जारी, भोपाल में बिजली रहेगी गुल, गणेश मूर्तियों का विसर्जन जारी, राजधानी में रचनाकारों का पाठ
इससे पहले एमपी के कई जिलों में नदी-नाले उफान पर रहे और डैम ओवरफ्लो हो गए। शनिवार को भोपाल के भदभदा, मंदसौर के गांधी सागर और रायसेन के हलाली डैम के गेट खोले गए हैं। वहीं इस सीजन मानसून की बात करें तो अब तक 40.6 इंच पानी गिर चुका हैं, जो सीजन का 111 प्रतिशत है। अब तक 32.8 इंच बारिश होनी थी। एमपी की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच पानी गिरा था।
ये भी पढ़ें: उज्जैन में ब्रिज से नदी में गिरी कार, मौके पर SP समेत पुलिस की टीम मौजूद, ड्रोन और मेटल डिटेक्टर से तलाश जारी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें