MP Weather Report Today: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। प्रदेश के आधे हिस्से मे कोहरा छाया हुआ है। एमपी का तापमान तीन डिग्री से नीचे पहुंच गया है। शहडोल का कल्याणपुरा सबसे ठंडा रहा है। वहीं पचमढ़ी, रायसेन, सीहोर, छिंदवाड़ा, मुरैना में पौधों पर ओस की बूंदें जम गई। मौसम केंद्र के अनुसार जनवरी में ऐसी ही कड़ाके की ठंड पड़ेगी। 2-3 दिन के बाद ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है। जिससे बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ेगी। यानी आने वाले दिनों में और भी ठंड बढ़ने की संभावना है। एमपी के उत्तरी हिस्से में सुबह से कोहरा है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शहडोल, श्योपुर, शिवपुरी, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, दतिया, पन्ना, सीधी, सतना, सिंगरौली, रीवा-मऊगंज, मैहर, अनूपपुर और उमरिया में घना कोहरा छाया हुआ है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: असम दौरे पर CM डॉ मोहन, राष्ट्रीय वस्त्र मंत्रियों के सम्मेलन में होंगे शामिल, प्रदर्शन की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, भोपाल बायपास के पेड़ों को लेकर NGT में सुनवाई, राजधानी के इन इलाकों में बत्ती गुल

कल्याणपुर सबसे ठंडा

भोपाल, इंदौर, राजगढ़, सीहोर, देवास, रायसेन, शाजापुर समेत कई जिलों में भी मध्यम कोहरा देखने को मिल रहा है। बात करें प्रदेश के न्यूनतम तापमान की तो शहडोल का कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा। मंगलवार-बुधवार की रात यहां पारा 2.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। उमरिया में 3.9 डिग्री, राजगढ़-खजुराहो में 4.5 डिग्री, शिवपुरी में 5 डिग्री, रीवा में 5.8 डिग्री, पचमढ़ी में 6.2 डिग्री, गुना में 6.4 डिग्री, रायसेन 6.5, सतना 6.6, दतिया में 6.9 डिग्री, छिंदवाड़ा 7.8 डिग्री, खंडवा में 8 डिग्री और भोपाल-खरगोन में 8.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H