रायपुर. कांग्रेस की 72 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा शुक्रवार यानी आज 26 अक्टूबर होनी थी, लेकिन उम्मीदवारों के नामों पर पूरी तरह सहमति न बन पाने और सूची जारी होने के बाद बगावत से बचने कांग्रेस कोई भी कदम जल्दबाजी में नहीं लेना चाह रही है. यही कारण है कि अब कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची शनिवार को जारी होने की उम्मीद है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हो गए है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि 8-10 नामों पर ही रायशुमारी बची है. बाकी पर सिंगल नाम लगभग तय है. उन्होंने कहा कि आज शाम तक उन सीटों पर भी नाम तय हो जाएंगे. जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन में इतनी देरी क्यों हो रही है ? इस पर उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन में किसी भी प्रकार की देरी नहीं हुई है. बस हम संतुलन बैठाने की कोशिश कर रहे हैं. टीएस सिंहदेव ने ये भी कहा कि युवाओं और महिलाओं को भी तरजीह देने की पहल की जा रही है. पिछली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भूपेश के नाराज होकर बाहर निकलने के मामले में टीएस सिंहदेव ने कहा कि सब अपनी-अपनी बात रखते हैं, सुझाव देते हैं, थोड़ा-बहुत कुछ गतिरोध होता है कुछ और लोग भी बाहर गए और आए थे.

इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत जल्दी टिकट दे दिया तो विरोध ज़्यादा होता है,  कम से कम विरोध झेलना पड़े ये कोशिश होती है. सीएम पद टीएस सिंहदेव ने कहा कि पार्टी  ने साफ कर दिया है कि ज्वाईंट लीडरशिप में चुनाव लड़ेंगे उसके बाद भी सब साथ काम करेंगे. चुनाव के बाद लीडरशिप और विधायक दल तय करेगा कि चीफ मिनिस्टर कौन होगा.