शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा के चौथे चरण के लिए प्रचार प्रसार तेज हो गया है। राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में आज प्रदेश के मुखिया मोहन यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अलग अलग जिलों के दौरे पर रहेंगे।
CM के आज के कार्यक्रम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज धार, खरगोन और उज्जैन लोकसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। वे महू के जानापाव में परशुराम जयंती के दर्शन-पूजन करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.10 बजे खरगोन लोकसभा की महेश्वर विधानसभा के मंडलेश्वर में जनसभा और रोड शो करेंगे। दोपहर 1 बजे महेश्वर में जनसभा और रोड शो करेंगे।
इसके दोपहर 1.45 बजे धार लोकसभा की धरमपुरी विधानसभा के धामनोद में रोड शो, दोपहर 2.50 बजे बदनावर विधानसभा के धामनोद में जनसभा व रोड शो, शाम 4.10 बजे उज्जैन लोकसभा के नागदा में रोड शो और शाम 5.15 बजे उज्जैन में जनसभा को संबोधित कर रोड-शो में शामिल होंगे।
पीसीसी चीफ तीन जिलों के दौरे पर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज मंदसौर, नीमच और इंदौर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे सुवासरा के शामगढ़ में जनसंपर्क और आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.30 बजे नीमच में जनसंपर्क और आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे मंदसौर में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी दिलीप गर्जर के समर्थन में रोड-शो करेंगे। शाम 5 बजे मंदसौर से प्रस्थान कर रात्रि 7 बजे इंदौर पहुंचेंगे।
धार के भोजशाला में सर्वे जारी
धार के भोजशाला परिसर में ASI सर्वे का आज 50वां दिन जारी है। शुक्रवार के चलते एएसआई टीम सुबह 6 बजे भोजशाला पहुंची। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का सर्वे जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक