शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज डिंडौरी और सीहोर जिले के दौरे पर रहेंगे। डिंडोरी में चरण पादुका योजना अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन होगा। जहां सीएम तेंदूपत्ता संग्रहकों को चरण पादुका, साड़ी, पानी बाटल का वितरण करेंगे। डिंडोरी, मंडला, जबलपुर और अनूपपुर जिले के मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत कार्यक्रम होगा।

सीएम का सीहोर दौरा

सीएम शिवराज सीहोर के भेरुंदा भी जाएंगे। जहां वे सातदेव में 19 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। शिव मंदिर में 8 करोड़ की लागत से कई विकास कार्य होंगे। इसके साथ ही कई सौंद्रीयकरण परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।

कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आचार संहिता के पहले एक्शन मोड में है। सीएम आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी कलेक्टर्स कमिश्नर्स की बैठक लेंगे। सरकारी योजनाओं की क्रियान्वयन, शिकायतों के निराकरण से लेकर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे।

3 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: घर बैठे कीजिए भगवान महाकाल के दर्शन…

सीएम का आधी आबादी पर फोकस जारी

आज राजधानी में महिला स्वसहायता समूह का सम्मेलन होगा। यह कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिसमें महिला स्वसहायता समूहों को 1400 स्कूटी वितरित की जाएगी। सीएम शिवराज सिंह स्वसहायता समूह की हितग्राहियों को राशि का वितरण करेंगे।

मेट्रो का ट्रायल रन

भोपाल में आज मेट्रो का फाइनल ट्रायल रन किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाएंगे। सुभाष नगर से लेकर रानी कमलापति स्टेशन के बीच मेट्रो कोच दौड़ेंगे। मुख्यमंत्री मेट्रो में सवार होंगे। इंदौर में शनिवार को ही फाइनल ट्रायल रन किया गया था।

भोपाल में बनेगा आधुनिक स्टेट मीडिया सेंटर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्टेट मीडिया सेंटर का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 12 बजे स्टेट मीडिया सेंटर का मालवीय नगर में भूमि-पूजन किया जाएगा। स्टेट मीडिया सेंटर का निर्माण 66 हजार 981 वर्गफीट में किया जाएगा। जिसमें एक्जीविशन हॉल, ऑर्ट गैलरी, ऑडिटोरियम, प्रेस कॉन्फ्रेंस कक्ष, बेंक्वेट हॉल, बेडमिंटन कोर्ट, रेस्टोरेंट, लायब्रेरी, मल्टी मीडिया रूम, जिम्नेजियम, इण्डोर गेम हॉल, पत्रकारों के लिये वर्क स्पेस बनाए जाएंगे। मीडिया सेंटर में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के साथ ही सोलर पैनल भी लगवाये जाएंगे।

MP BREAKING : आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, भाजपा से आप में आई पूर्व विधायक समेत 29 लोगों को मिला टिकट, देखें सूची…

भाजपा का माइक्रो मैनेजमेंट प्लान

भारतीय जनता पार्टी ने बूथ को मजबूत करने के लिए माइक्रो मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है। गुजरात की तर्ज पर हर बूथ पर पन्ना प्रभारी का प्रयोग होगा। दो या उससे अधिक कार्यकर्ता तैनात होंगे। सूची के एक पेज पर 60 मतदाता होते हैं। 30 मतदाताओं को बूथों तक लाने का प्रयास किया जाएगा।

भोपाल में बिजली रहेगी गुल

भोपाल में आज 5 से 7 घंटे बिजली गुल रहेगी। 2 शिफ्ट में बिजली कटौती की जाएगी। राजधानी के शाहपुरा, बड़वई, भैंसाखेड़ी में बिजली सप्लाई नहीं होगी। भीमनगर, अशोका सोसायटी में भी इसका असर रहेगा। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus