कुंदन कुमार/पटना: आज राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. इस इफ्तार पार्टी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित राजद के कई नेता शामिल होंगे. इस बार इफ्तार पार्टी का आयोजन राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास पर किया जा रहा है.
कई मुस्लिम संगठन होंगे शामिल
माना जा रहा है कि इफ्तार पार्टी में कई मुस्लिम संगठन के लोग भी शामिल होंगे. आज शाम में इसका आयोजन राष्ट्रीय जनता दल द्वारा किया जा रहा है. बिहार के विभिन्न जिलों से भी राष्ट्रीय जनता दल के नेता इस इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे. कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर इफ्तार पार्टी था.
इफ्तार पार्टी का होगा आयोजन
आज राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन पटना में किया गया है. अब देखना यह है कि जो इमारते सरिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी में नहीं जाने का फतवा जारी किया था. उस इमारतें सरिया के मौलाना या मौलवी राष्ट्रीय जनता दल के इफ्तार पार्टी में शरीक होते हैं या नहीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें