यशराज फिल्मस की ‘सुई धागा’ में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं. वहीं पटाखा में सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, राधिका मदान और विजय राज खास भूमिकाओं में हैं.

नई दिल्ली. आज सिनेमाघरों में फिल्म ‘सुई धागा’ और ‘पटाखा’ रिलीज हो रही हैं. यशराज फिल्मस की ‘सुई धागा’ में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं. ‘सुई धागा’ साल 2014 में सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘मेक इन इंडिया’ अभियान पर आधारित है, जिसका उद्देश्य देश के स्वदेशी कपड़ा उद्योगों को बढ़ावा देना है. फिल्म में मौजी और ममता कहानी और उनके स्ट्रगल को दिखाया गया है. इसमें दिखाया गया है कि  आम आदमी की जिंदगी के एक ऐसे सफर को दिखाने की कोशिश की गई है जिसमें वो बेरोजगारी से कैसे बिजनेसमेन बनता है.  ‘सुई धागा’ का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है.

वहीं आज विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा भी रिलीज हो रही है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, राधिका मदान और विजय राज खास भूमिकाओं में हैं. राधिका इससे पहले टीवी पर नज़र आ चुकी हैं और इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. वहीं सान्या मल्होत्रा इससे पहले ‘दंगल’ में नज़र आ चुकी हैं. ‘पटाखा’ दो बहनों बड़की और छुटकी के बारे में है, जो राजस्थान के एक छोटे से गांव से हैं और हमेशा आपस में लड़ती रहती हैं. इन दोनों बहनों के संबंध वैसे ही हैं जैसे इंडिया-पाकिस्तान के. एक दूसरे से बचने के लिए दोनों भागकर शादी कर लेती हैं लेकिन वहां भी एक ही घर में पहुंच जाती हैं. शादी के बाद दोनों को अहसास होता है कि वे एक-दूसरे के साथ नहीं रह सकती हैं और साथ ही एक-दूसरे के बिना भी नहीं रह सकती हैं.