नई दिल्ली . राजधानी के कई इलाकों में रविवार सुबह तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई. इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली. पिछले कुछ दिनों से लगातार तपा देने वाली गर्मी के बाद सोमवार सुबह होते ही बूंदाबादी और बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है.

दिल्ली में मौसम के बदलाव के संकेत दो दिन पहले यानी शुक्रवार को ही मिल गए था. जब चक्रवात ‘बिपारजॉय’ और उत्तर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण दोपहर बाद बारिश हुई थी. शनिवार  सात मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. सोमवार को भी हल्की बारिश होने के पीछे मुख्य वजह बिपारजॉय और पश्चिमी विक्षोभ को ही माना जा सकता है. आएमडी के मुताबिक रविवार को सापेक्षिक आर्द्रता 51 से 71 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई. भारत मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के सामान्य से एक डिग्री अधिक है.

यूपी, बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत कई राज्यों में प्रचंड गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में ही पिछले चार दिनों में हीट वेव की वजह से अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमानों में कहा है कि अभी दो-तीन दिन और गर्मी और लू का कहर रह सकता है.

IMD के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हीट वेव या भीषण लू चल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, इसके बाद मौसमी परिस्थितियों में अनुकूल सुधार होगा और धीरे-धीरे मानसून आगे बढ़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक-दो दिन में बिहार में लू से राहत मिलने के साथ-साथ मानसूनी बारिश की संभावना है.

प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अरब सागर में उठा बिपारजॉय गुजरात के तट से टकराने के बाद से ही कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसका असर अभी भी देखा जा रहा है.