हेमंत शर्मा,रायपुर। प्रदेशवासियों को दिसंबर के लास्ट वीक में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. इससे जाहिर है कि न्यू इयर में भी ठंड काफी असहनीय रहने वाला है. इस साल का सबसे कम न्यूनतम तापमान आज था. उत्तरी छत्तीसगढ़ के शीतलहर के चपेट में आने की वजह से ठंड बढ़ा है.
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह सबसे कम न्यूनतम तापमान था. उत्तरी छत्तीसगढ़ शीतलहर के चपेट में है. सुबह साढ़े पांच बजे पेण्ड्रा का तापमान 5.4, अंबिकापुर 6.0, रायपुर 11, जगदलपुर 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान में एक डिग्री तक और कमी हो सकता है. यह गिरावट दो दिन और रहने की सम्भावना है.
इस बीच राजधानी में मध्यम गति वाली हवा के चलते शीतलहर भी जारी है. जिस कारण कड़ाके की सर्दी भी पड़ रही है. सुबह ज्यादा ठंड दर्ज किया जा रहा है. पेंड्रा गौरेला क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और सुबह सुबह बर्फ की चादर जमी दिखी.
इससे कुछ दिन पहले भी सर्द हवाओं के साथ-साथ बारिश की बूंदों से भी दो-चार होना पड़ा था. कोहरा भी देखने को मिला था. संभावना है कि 31 दिसंबर यानी न्यू इयर में लोगों को ठंड का सामना करना पड़े.