भोपाल। इन दिनों मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे है। अलग-अलग स्थानों पर पांच मौसम प्रणालियां बनी हुई हैं। जिसके कारण पूर्वी मध्य प्रदेश में हवाओं के साथ नमी आ रही है। यही वजह है कि गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने 24 मार्च तक बारिश होने के आसार जताए है।

उज्जैन में टूटेगा अयोध्या का रिकाॅर्ड: गुड़ी पड़वा पर शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव, शिप्रा तट पर एक साथ जगमगाएंगे 26 लाख से अधिक दीये

मौसम विभाग के अनुसार छिंदवाड़ा में 5.4, मंडला में 0.6, सिवनी में 1.6 एवं मलाजखंड में 3.8 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों की माने तो गुरुवार को सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना और मैहर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम के धीरे-धीरे साफ होने की संभावना है।

MPPSC EXAM 2024: लोकसभा चुनाव के चलते एमपीपीएससी प्री-परीक्षा टली, अब इस दिन होंगे एग्जाम

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में तेलंगाना पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। जिससे चक्रवात से लेकर केरल तक एक द्रोणिका बनी हुई है। उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर असम तक भी एक द्रोणिका है। इन्हीं मौसम प्रणालियों के असर से पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिल रही है। बतादें देन की होली तक मौसम इसी तरह बना रहेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H