Todays Chanakya Delhi Election Exit Polls: दिल्ली चुनाव का परिणाम आने में 24 घंटे का भी समय रह गया है। 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा। वहीं पहला रूझान सुबह 8.30 बजे के आस-पास आएगा। वहीं इससे पहले 5 फऱवरी को आए 10 एजेंसियों के एग्जिट में से 8 एग्जिट पोल में बीजेपी (BJP) की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। इन एजेंसियों के पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को 39 और आदमी पार्टी को 30 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं टुडेज चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में 51 सीट जीतने की संभावना व्यक्त की है। यह सभी एजेंसियों में सबसे अधिक है। जबकि AAP को 19 सीट पर सीमटने की संभावना व्यक्त की है। कांग्रेस समेत अन्य का खाता भी नहीं खुल सकता है।

Delhi Election Exit Poll: आप सांसद स्वाति मालीवाल का चौंकाने वाला बयान, एग्जिट पोल के आंकड़े पर कही ये बात

एग्जिट पोल्स की पहली बड़ी बात ये है कि बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में वापसी कर सकती है। दूसरी बड़ी बात- बीजेपी अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिल्ली में कर सकती है। 1993 में बीजेपी ने 49 सीट जीती थी, लेकिन Todays Chanakya के एग्जिट पोल्स के मुताबिक इसबार 51 सीट तक बीजेपी जा सकती है।

Delhi Election: Exit Poll के आंकड़े भूल जाइए, वोटिंग के आंकड़ों में ही छुपा है हार-जीत का राज? वोटिंग प्रतिशत से समझिए जमीनी सच्चाई

एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी के वोट शेयर में बड़ी गिरावट का दावा किया गया है। आप का वोट 10 फीसदी तक वोट घट सकता है। वहीं कांग्रेस तीन से पांच फीसदी तक वोट काट सकती है। अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल के दावे 8 फरवरी को सही साबित हुए तो दिल्ली में मोदी राज में वो होगा जो 27 साल में नहीं हो पाया। हालांकि एग्जिट पोल्स में बीजेपी की बनती सरकार और AAP की होती हार के दावों के बीच दोनों खेमे नतीजों से पहले खुद को पूरी तरह आत्मविश्वास से लबरेज दिखाने में जुटे हैं। दिल्ली में बीजेपी के सभी सात सांसदों और ज्यादातर कैंडिडेट के साथ बैठक हई। बैठक में दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी प्रभारी बैजयंत पांडा मौजूद रहे। ये दिखाने की कोशिश की गई कि ये कि जीत का विश्वास है। आगे की रणनीति पर बैठक हो रही है। दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल वोटिंग के अगले दिन एक रेस्टोरेंट में परिवार के साथ लंच करने गए थे। शायद ये दिखाने का मकसद है कि सबकुछ सामान्य है। जीत का भरोसा है।

Delhi Election Exit Polls: एग्जिट पोल में दिल्ली से कांग्रेस के लिए आई गुड न्यूज, आलाकमान को नहीं हो रहा भरोसा

क्या दिल्ली में खिलेगा कमल?

एग्जिट पोल सही हुए तो क्या पीएम मोदी अपने राज में बीजेपी को एक बार फिर उस चुनौती के आगे जीत दिला देंगे, जहां कमल खिलाना कठिन माना जाता रहा। इतिहास पर नजर डालें तो असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओ़डिशा उदाहरण हैं इस बात का कि जहां लंबे वक्त तक बीजेपी नहीं जीत पाई थी, वहां बीजेपी को जीत नरेंद्र मोदी के नाम पर मिली। क्या वही अब दिल्ली में होने जा रहा है, क्योंकि एग्जिट पोल की मानें तो हर फैक्टर में बीजेपी को ज्यादा वोट मिल सकता है।

एक अनार सौ बीमार! दिल्ली में BJP की बनी सरकार तो कौन होगा CM पद का हकदार ? जानें कितने दावेदार..?

एग्जिट पोल में बीजेपी के आने की संभावना

बता दें कि 70 सीटों पर बुधवार शाम (5 फरवरी) को वोटिंग खत्म होने के बाद 11 एग्जिट पोल (Delhi Election Exit Poll) आए। इसमें से 9 में भाजपा को बहुमत तो 2 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 39, AAP को 30 और कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है। JVC और पोल डायरी के एग्जिट पोल में अन्य को भी 1-1 सीट मिलने के आसार हैं।

EXIT POLL: किसी ने पहले ही दिन की भविष्यवाणी तो किसी ने एग्जिट पोल से बेहतर परिणाम की कही बात, जानें NDA-BJP नेताओं ने दिल्ली चुनाव को लेकर क्या कहा

पोल ऑफ पोल्स

सर्वेबीजेपीआम आदमी पार्टीकांग्रेस
PEOPLE’s INSIGHT40-4425-290-1
JVC39-4522-310-2
Chanakya Strategies39-4425-282-3
MATRIZE35-4032-370-1
Poll Diary42-5018-250-2
P MARQ39-4921-310
People’s Pulse51-6010-190
DV Research36-4426-340
WeePreside18-2346-520-1
Mind Brink21-2544-490-1
सर्वे में मिलती दिख रही सीटों का औसत39.230.20.75

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m